Udhamsingh Nagar: दर्दनाक सड़क हादसे (Road Accident) में बुझ गया घर का इकलौता चिराग, तीन बहनों का था इकलौता भाई, परिवार में मचा कोहराम..
राज्य में दर्दनाक सड़क दुघर्टनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। अब तो शायद ही ऐसा कोई दिन होगा जब राज्य के किसी ना किसी हिस्से से दर्दनाक सड़क दुघर्टनाओं की खबर ना सुनाई देती हों। दर्दनाक सड़क दुघर्टना की ऐसी ही एक दुखद खबर आज राज्य के ऊधमसिंह नगर (Udhamsingh Nagar) जिले से सामने आ रही है जहां एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने 12 वर्षीय मासूम बच्चे को बुरी तरह रौंद दिया। जिससे मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे (Road Accident) की खबर से जहां मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में भी मातम पसर गया। हादसे के बाद आरोपी कार चालक कार समेत मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस विभाग की टीम फरार कार चालक की तलाश में जुट गई है। बताया गया है कि मृतक तीन बहनों के इकलौता भाई था। घर के इकलौते चिराग के बुझ जाने से मृतक के परिजनों की आंखों से अश्रुओं की धारा थमने का नाम नहीं ले रही हैं।
यह भी पढ़ें- दिल्ली से उतराखण्ड घूमने आए पर्यटकों की कार जा समाई खाई में दो की मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के ऊधमसिंह नगर जिले के दिनेशपुर क्षेत्र के शिवपुर गांव निवासी रामेश्वर प्रसाद वर्मा का 12 साल के बेटा विपिन रोज की तरह अन्य बच्चों के साथ गांव से सटी दिनेशपुर जाफरपुर मार्ग के किनारे खेल रहा था। बताया गया है कि इसी दौरान दिनेशपुर की ओर से आ रही एक अनियंत्रित कार ने विपिन को अपने चपेट में लेकर बुरी तरह रौंद दिया। जिससे विपिन की मौके पर ही मौत हो गई। बता दें कि मृतक विपिन अपने परिवार में सबसे छोटा था और तीन बहनों का इकलौता भाई था। घर के इकलौते चिराग की आकस्मिक मौत से विपिन के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं तीनों बहनों की आंखों से अश्रुओं की धारा थमने का नाम नहीं ले रही हैं।
यह भी पढ़ें- हल्द्वानी: छोटे हाथी की टक्कर से मासूम बच्चे की मौत, बवाल की आशंका को देखते हुए पुलिस तैनात