ज्योलिकोट के पास रोड क्षतिग्रस्त सारा ट्रेफिक नैनीताल में डायवर्ट ,इस नए रूट से जाएंगे वाहन
Published on
Uttarakhand Road Block: कुमाऊं मंडल से लेकर गढ़वाल मंडल तक भारी बारिश का कहर जारी है। जहाँ एक ओर सभी नदी नाले उफान पर है वहीं दूसरी ओर भूस्खलन से अधिकतर सड़कें टूट चुकी है और यातायात मार्ग पूर्ण रूप से अवरूद्ध हैं। बता दें कि अत्यधिक वर्षा के कारण हल्द्वानी रोड (डॉन बॉस्को स्कूल) के पास नैनीताल हल्द्वानी हाईवे पर भूस्खलन से रोड क्षतिग्रस्त होने के कारण वाहनों के आगमन पर प्रतिबंध किया गया है। जब तक सड़के पूर्ण रूप से नही खुलती तब तक वाहनों को उक्त मार्ग से यातायात न करने पर नैनीताल पुलिस ने भी सहयोग करने की अपील की है।
यह भी पढ़े– उत्तराखंड: यहाँ भारी बारिश से उफनती नदी में बह गई 30 फीट सड़क, इन वैकल्पिक मार्गो का करें प्रयोग
बता दे की भारी बारिश के कारण ज्योलिकोट दो गांव के बीच सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है, अति आवश्यक काम होने पर ही पहाड़ों को सफर करें, इसके साथ ही इस डायवर्जन प्लान का उपयोग यातायात मार्ग के रुप में करे।
1- हल्द्वानी से अल्मोड़ा, बागेश्वर एवं अन्य पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले माल/भारी/बड़े वाहनों को बाया कालाढूंगी से रामनगर से मोहन होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
2- हल्द्वानी से चंपावत/ पिथौरागढ़ एवं अन्य पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले माल/ भारी/ बड़े वाहनों को बाया टनकपुर होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
3- हल्द्वानी से नैनीताल जाने वाले छोटे चार पहिया वाहनों को भीमताल भवाली से अपने गंतव्य को जाएंगे।
4- नैनीताल से हल्द्वानी जाने वाले छोटे (चार पहिया) वाहनों को भवाली, भीमताल के मार्ग से होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
5- बाजपुर/ रामनगर/ कालाढूंगी से नैनीताल को जाने वाले छोटे (चार पहिया) वाहनों को कालाढूंगी से मुंगोली होते हुए नैनीताल अपने गंतव्य को जाएंगे।
Uttarakhand weather latest update: उत्तराखंड में आगामी दिनों बदलेगा मौसम का मिजाज, कोहरे समेत शीतलहर का...
Uttarakhand weather alert today: प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बर्फबारी के बाद शीत लहर चलने की...
Uttarakhand snowfall 2024 : प्रदेश मे सीजन की पहली बर्फबारी, चारों ओर बिछी बर्फ की सफेद...
Uttarakhand rain snowfall alert: उत्तराखंड में इस सप्ताह बारिश और बर्फबारी का अनुमान, लुढ़क सकता है...
Uttarakhand weather news live: पर्वतीय क्षेत्रों में बढ़ेगी ठंड, मैदानी इलाकों में कोहरा बरपाएगा कहर, मौसम...
Uttarakhand weather in November: : उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों में देरी से होगा इस बार ठंड...