Connect with us
Uttarakhand news : Cloudburst caused havoc in Chamoli, Karnprayag-Gwaldam highway closed

उत्तराखण्ड

चमोली में बादल फटने से मची तबाही, कर्णप्रयाग-ग्वालदम हाईवे हुआ बंद

चमोली जिले में फटा बादल नदी नाले उफान पर कर्णप्रयाग-ग्वालदम हाईवे हुआ बंद

जहाँ पहाड़ों में लोग भारी बारिश से उभरे भी नहीं थे कि चमोली जिले के नारायणबगड़ में तड़के बादल फटने से भारी तबाही हो गई। जिसमें बीआरओ के मजदूरों की झोपड़ियां मलबे में दब गए हैं। बताया जा रहा है की जब मलबा आया तो मजदूर झोपड़ियों के अंदर थे। वो तो गनीमत रही की स्थानीय लोगों ने बेहद साहस के साथ सभी बच्चों और महिलाओं को बचा लिया, और कोई जनहानी नहीं हुई। बता दे की सभी मजदूर नेपाल और झारखंड के हैं।

सोमवार तड़के करीब 6 बजे चमोली जिले के रायणबगड़ के पंती कस्बे में बादल फटने से मंगरीगाड़ में बाढ़ आ गई। जिसमें कर्णप्रयाग-ग्वालदम हाईवे के किनारे बीआरओ के मजदूरों की सात झोपड़ियां बह गईं। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल बचाव व राहत के कार्य जारी है। मजदूरों और उनके बच्चों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है। बता दें कि नदी नालों के तेज बहाव में आए मलबे से कर्णप्रयाग-ग्वालदम हाईवे बंद हो गया है, जिसे सुचारू करने का प्रयास किया जा रहा है।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!