उत्तराखंड में अभी तक 17 लोगों की मौत, चम्पावत में बहा पुल, रामगढ़ में फटा बादल, सड़के अवरूद्ध
Published on

उत्तराखंड में बीते 48 घंटे से हो रही बारिश ने कहर मचा दिया है। खबर है कि नैैनीताल रामगढ़ के सकूना झुतिया में बादल फटा है। बादल फटने से कई मकानों में भारी मलवा आया। यह भी खबर है की बादल फटने से 12 लोगो की मौत हुई है। इसके अलावा 20 से ज्यादा लापता बताए जा रहे हैं। वहीं नैनीताल जिले के रामगढ़ ब्लॉक के एक गांव में मकान जमींदोज होने से नौ लोगों के मौत की खबर है। ग्राम प्रधान ने इसकी पुष्टि की है। रास्ते में जगह-जगह मलबा आने के कारण मौके पर अभी प्रशासन या एसडीआरएफ की टीम नहीं पहुंची सकी है। वहीं रामनगर के एक रिसॉर्ट में पानी घुस गया है। बताया जा रहा है रिसॉर्ट के अंदर करीब सौ लोग फंसे हैं। भीमताल में मकान ढहने से एक बच्चा मलबे में दब गया है। अल्मोड़ा जिले में एक मकान पर पहाड़ी से मलबा आने के कारण तीन लोगों की दबकर मौत हो गई है। अल्मोड़ा नगर में भी मकान की दीवार गिरने से किशोरी की दबकर मौत हो गई। बागेश्वर जिले में पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर खीनापानी क्षेत्र में मलबे में दबने से दो श्रमिकों की मौत हो गई है। वहीं चम्पावत जिले में चलथी पर बन रहा पुल बह गया है।
राज्य आपात संचालन केंद्र के मुताबिक नैैनीताल जिले में बीती रात हुई बारिश से जुड़ी अलग-अलग घटनाओं में 17 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य के डीजीपी अशोक कुमार के मुताबिक करीब 100 लोग रामनगर के लेमन ट्री रिसॉर्ट में फंस गए हैं क्योंकि यहां पानी भर गया है। भारी बारिश के चलते उफान पर आई कोसी नदी के पानी के रिसॉर्ट में घुस जाने के बाद फंसे लोगों के सुरक्षित होने का दावा किया गया है।
Nainital miner girl pregnant : पेट दर्द की शिकायत पर अस्पताल पहुंची किशोरी निकली 8 माह...
Almora bike truck accident : होटल मैनेजमेंट शिक्षण संस्थान के पास दर्दनाक हादसा, ट्रक की चपेट...
Hema arya pradhan Tarikhet : ताड़ीखेत ब्लॉक की युवा प्रधान बनी हेमा आर्य, समाजशास्त्र से किया...
Almora car accident : दिल्ली से देघाट जा रही कार दुर्घटनाग्रस्त, एक युवक की गई जिंदगी,...
Dwarahat almora BDC election 2025: द्वाराहाट: गनोली बूथ पर होगी पुनर्मतदान प्रक्रिया, निर्वाचन आयोग ने दिए...
Shubham Rawat Police Constable: अल्मोड़ा पुलिस लाइन में नियुक्त पुलिस जवान शुभम रावत की गई जिंदगी,...