देहरादून: धनतेरस व दीपावली के लिए रूट डायवर्जन और पार्किंग प्लान हुआ लागू
चकराता रोड से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग
– जनपथ मार्केट, बिंदाल।
सहारनपुर रोड, प्रिंस चौक, गांधी रोड से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग
– नगर निगम कार्यालय पार्किंग।
– राजीव गांधी शापिंग कॉम्प्लेक्स पार्किंग।
– पुराना बस अड्डा पार्किंग।
– यातायात कार्यालय के सामने पार्किंग
डायवर्जन प्वाइंट
पलटन बाजार में केवल पैदल यात्री
-पलटन बाजार, धामावाला बाजार, मच्छी बाजार, पीपलमंडी स्थानों पर सभी प्रकार के वाहनों के लिये पूर्ण रूप से जीरो जोन रहेगा। इन बाजारों में केवल पैदल लोग ही प्रवेश कर सकेंगे।
– सर्वे चौक पर यातायात का दबाव अधिक होने पर रायपुर से आने वाले यातायात को कर्जन रोड तिराहा से म्यूनिसिपल रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
-घंटाघर पर यातायात का दबाव अधिक होने की स्थिति में राजपुर रोड की ओर से आने वाले यातायात को ओरियंट चौक से कनक चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा। दर्शनलाल से घंटाघर की ओर आने वाले यातायात को लैंसडौन चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
– धर्मपुर चौक पर यातायात के दबाव की स्थिति में माता मंदिर रोड से आने वाले यातायात को रेसकोर्स की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
विक्रम के लिए रूट (यातायात का दबाव होने की स्थिति में)
– राजपुर रोड से ओरियंट चौक तक आने वाले 01 नंबर विक्रम वाहनों को ओरियंट चौक की ओर न भेजते हुए ग्लोब चौक से पैसिफिक तिराहे से सुभाष रोड, बेनी बाजार होते हुए वापस राजपुर की ओर भेजे जाएगा।
यूट्यूब पर जुड़िए–