उत्तराखण्ड पुलिस ने एक बार फिर साबित की अपने नाम की सार्थकता, दिल्ली के यात्री का 50 हजार रुपए से भरा बैग लौटाया वापस…
मित्र पुलिस के नाम से जानी जाने वाली उत्तराखण्ड पुलिस ने एक बार फिर अपने नाम की सार्थकता को सिद्ध किया है। जी हां देवभूमि उत्तराखंड के गौरव को बढ़ाने वाली और यहां के वाशिंदों की दरियादिली से समूचे देश प्रदेश को परिचित कराने वाली यह खबर राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले से सामने आ रही है जहां टिहरी पुलिस की सतर्कता व सूझबूझ के चलते यात्री को 50000 रूपयों से भरा बैग वापस मिल पाया है। टिहरी पुलिस के इस सराहनीय कार्य के बाद जहां यात्री धन्यवाद अदा करते नहीं थक रहा है वहीं स्थानीय लोगों ने भी पुलिस के इस सूझबूझ एवं सतर्कता पूर्ण कार्य की जमकर सराहना की है। यह भी पढ़ें- उतराखण्ड: यहाँ महिला पुलिसकर्मी को डयूटी के लिए मिली स्कूटी, अब होगी त्वरित कार्रवाई
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जब थाना मुनिकीरेती के ब्रह्मपुरी तिराहे पर इंटरसेप्टर के द्वारा चेकिंग की जा रही थी उसी दौरान पुलिस कर्मियों को सड़क किनारे एक बैग पड़ा मिला। बताया गया है कि पुलिस कर्मियों द्वारा बैग को खोल कर चेकिंग करने पर उसमें 50000 रूपए नगद और कुछ कपड़े बरामद हुए। जिस पर पुलिस द्वारा लाउडस्पीकर पर जमकर इसका प्रचार-प्रसार किया गया। जिसके कारण दिल्ली निवासी उमाकांत पुत्र राम किशोर ने पुलिस के पास पहुंचकर अपना बैग खोने की जानकारी पुलिस कर्मियों को दी, पूछताछ में सही साबित होने पर पुलिस कर्मियों ने उमाकांत को उनका बैग सकुशल वापस कर दिया। जिस पर उमाकांत ने उत्तराखण्ड पुलिस का तहे दिल से धन्यवाद अदा किया।