घटना से मृतकों के परिजनों में कोहराम, मौत के वास्तविक कारणों की तलाश में जुटी पुलिस..
इस वक्त की सबसे बड़ी दुखद खबर राज्य के नैनीताल जिले से सामने आ रही है जहां सात वर्षीय बच्चे समेत तीन लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौत की खबर से जहां मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। बताया गया है कि बच्चे की मौत लगातार हो रहे उल्टी दस्त के कारण हुई है जबकि अन्य दोनों लोगों ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस विभाग की टीम मौत के वास्तविक कारणों की जांच में जुट गई है। यह भी पढ़ें- उत्तराखंड : पहाड़ मे सनसनीखेज वारदात पत्नी ने धारधार चाकू से कर दी पति की हत्या
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के हल्द्वानी तहसील के गौरापड़ाव निवासी अमित कुमार मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। बताया गया है कि बीते रोज अमित के सात वर्षीय बेटे मयंक की तबीयत अचानक खराब हो गई। उल्टी दस्त की शिकायत होने पर परिजनों ने घरेलू उपचार किया परंतु मयंक की तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी। जिस पर परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे जहां उपचार के दौरान मयंक ने दम तोड दिया। मौत की खबर से जहां परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। उनका कहना है कि मयंक की मौत डायरिया से हुई है जबकि चिकित्सकों ने फूड प्वाइजनिंग को उल्टी-दस्त का कारण बताया है। उधर दूसरी ओर मुखानी थाना क्षेत्र के धान मिल शिवाजी कालोनी निवासी अमिताभ (20) पुत्र गंगा राम ने अज्ञात कारणों से जहर खाकर अपनी जान दे दी जबकि चंद्रा कालोनी फेस 2 मुखानी निवासी भुवन चंद्र पंत पुत्र शिव दत्त पंत ने भी अज्ञात कारणों से जहर गटक लिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई है। पुलिस विभाग की टीम आत्महत्या के कारणों की जांच में जुट गई है।