गौरवान्वित पल: राजस्थान में पहाड़ की संस्कृति का शानदार प्रदर्शन कर बेटियों ने जीता स्वर्ण पदक…
राज्य की बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। अपने काबिलियत के दम पर अनेकों बार समूचे प्रदेश को गौरवान्वित कर चुकी राज्य की इन होनहार बेटियों ने ऊंचे-ऊंचे मुकाम हासिल किए हैं। आज हम आपको राज्य की दो और ऐसी ही प्रतिभावान बेटियों से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने राजस्थान की धरती पर न केवल उत्तराखण्ड की पहाड़ी संस्कृति का प्रदर्शन किया है बल्कि नेशनल ट्रैकिंग कैंप में अपने शानदार प्रदर्शन से स्वर्ण पदक भी अपने नाम किया है। जी हां.. हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले की रहने वाली कविता बोरा और निकिता नयाल की, जिन्होंने राजस्थान के अजमेर में आयोजित आल इंडिया गल्र्स एनसीसी ट्रैकिंग कैंप में उत्तराखंड की संस्कृति का शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जीता है। यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ की रेनू ने बढ़ाया मान, मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक किया अपने नाम
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के आली खोल्टा निवासी कविता बोरा और सोमेश्वर के फाल्टा गांव निवासी निकिता नयाल ने राजस्थान के अजमेर में आयोजित आल इंडिया गल्र्स एनसीसी ट्रैकिंग में राज्य की संस्कृति का शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। बता दें कि कविता बोरा अल्मोड़ा 77 यूके बटालियन सीनियर विंग की कैडेट हैं तथा एसएसजे परिसर में छठे सेमेस्टर की छात्रा है। इसी तरह निकिता भी एनसीसी कैडेट है। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवारों में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं पूरे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।