गौला पुल पर सेल्फी लेना युवक को पड़ा भारी, एकाएक पैर फिसलने से नदी में समाया युवक, मौके पर ही मौत, परिजनों में मचा कोहराम….
मोबाइल फोन के जरिए जहां हम देश-विदेश में रहने वाले अपने चिर-परिचित लोगों के काफी नजदीक आ गए है वहीं इसकी ज्यादा लत न सिर्फ हमें काफी हद तक नुकसान पहुंचा रही है बल्कि बिना सुरक्षा के असुरक्षित जगहों पर सेल्फी लेने का शौक अनेकों युवाओं की मौत का कारण भी बन चुका है। आज फिर राज्य के नैनीताल जिले से ऐसी ही एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां गौला पुल पर सेल्फी खींच रहे युवक की एकाएक असंतुलित होकर नदी में समा जाने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर से जहां मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों की आंखों से अश्रुओं की धारा थमने का नाम नहीं ले रही हैं वहीं पूरे क्षेत्र में भी शोक की लहर है। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पर्यटक को नदी किनारे सेल्फी लेना पड़ा भारी, सीधे जा गिरा नदी में कोई खबर नहीं
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले की हल्द्वानी तहसील के इंदिरानगर निवासी नूर हसन पुत्र छोटे लाल अपने कुछ साथियों के साथ गुरुवार को गौला पुल में घूमने के लिए गया था। बताया गया है कि इसी दौरान वह गोला पुल पर खड़े होकर सेल्फी खींचने लगा और एकाएक पैर फिसलने से वह अनियंत्रित होकर गोला नदी में जा गिरा। नूर की चीख-पुकार सुनकर उसके साथ आए दोस्तों की पैरों तले की जमीन खिसक गई। आनन-फानन में उन्होंने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से नूर को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।