दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत, तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल, हादसे की खबर से परिवारों में मचा कोहराम…
राज्य में दर्दनाक सड़क दुघर्टनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन राज्य के किसी ना किसी हिस्से से सुनाई देने वाली दर्दनाक सड़क हादसे की दुखद खबर आज राज्य के नैनीताल जिले से सामने आ रही है जहां रामनगर में एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक बाइक को भीषण टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि बाइक बुरी तरह चकनाचूर हो गई। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया गया है कि तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार थे। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि गम्भीर रूप से घायल तीसरे युवक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत नाज़ुक बताई गई है। यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: मातम में बदली शादी की खुशियां, बारात की कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, दो युवकों की मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के रामनगर निवासी तीन युवक बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। बताया गया है कि जैसे ही उनकी बाइक राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 309 पर हल्दुआ के पास पहुंची तो सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। जिससे तीनों युवक छिटककर सड़क पर जा गिरे और उनमें से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान तेलीपुरा निवासी नसीरुद्दीन पुत्र अकबर एवं नई बस्ती गुलरघटी निवासी मुर्सद उर्फ पप्पू पुत्र अमीर जान के रूप में हुई है। हादसे में तीसरा युवक सुएब गम्भीर रूप से घायल हो गया है। हादसे की खबर से जहां मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में भी शोक की लहर है।