दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार किशोर की मौत, परिवार में मचा कोहराम, थम नहीं रहे परिजनों की आंखों से आंसू…
राज्य के ऊधमसिंह नगर जिले से एक बार फिर दर्दनाक सड़क हादसे की दुखद खबर सामने आ रही है जहां नानकमत्ता में एक बाइक के एकाएक दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक किशोर की पहचान दीपक नेगी पुत्र शेर सिंह के रूप में हुई है। बताया गया है कि वह मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के जैंती का रहने वाला था तथा इन दिनों अपने भाई के यहां नानकमत्ता गया हुआ था। अब तक मिल रही जानकारी के अनुसार दीपक रविवार को अपने दोस्त के साथ बाईक पर सवार होकर कहीं जा रहा था। इसी दौरान यह दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार किशोर की मौत, परिवार में मचा कोहराम
प्राप्त जानकारी के अनुसार नानकमत्ता में हुए इस दर्दनाक हादसे में मृतक दीपक का दोस्त घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की खबर से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बताया गया है कि मृतक दीपक चार भाई बहनों में सबसे छोटा था। अभी तक हादसे के वास्तविक कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस विभाग की टीम हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है।