उत्तराखंड में बर्फबारी शुरू, पहाड़ियाँ हुई बर्फ से लदालद देखिए खूबसूरत वाडियो
Published on

By
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तराखण्ड में ठंड का कहर जारी है। बीते रविवार शाम से जहां राज्य के निचले इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिली वहीं चारधाम समेत राज्य की उच्च हिमालयी चोटियों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। पर्यटन स्थल औली में इस सीजन की पहली बर्फबारी हुई। कुल मिलाकर समूचा उत्तराखण्ड इन दिनों शीतलहर की चपेट में हैं। पहाड़ से मैदान तक हो रही हल्की बूंदा-बांदी और उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हिमपात से तापमान में गिरावट आई है। राज्य के अन्य पर्वतीय क्षेत्रों के साथ ही पर्यटन स्थल मसूरी में बीती शाम बारिश के साथ ही ओलावृष्टि हुई। मौसम विभाग के पूर्वानुमान को सही साबित करते हुए आज सोमवार को भी आसमान में बादलों ने अपना डेरा डाला हुआ है। सुबह से ही राज्य के कई इलाकों में हल्की बारिश हो रही है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश बर्फबारी की संभावना, यलो अलर्ट जारी
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते रविवार से मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है। बीते रविवार से ही राज्य में बारिश बर्फबारी का दौर जारी है। रविवार देर शाम जहां गंगोत्री और यमुनोत्री के साथ ही बागेश्वर और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी हुई। वहीं बद्रीनाथ केदारनाथ के साथ ही औली में भी हिमपात हुआ है। उत्तरकाशी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी जारी है। मुखबा, हर्षिल, धराली, भटवाड़ी खरसाली में बारिश जारी है। यहां भी बर्फबारी के आसार बने हुए हैं। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान में सोमवार को भी प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश एवं चोटियों पर हिमपात के संभावना जताई गई है। इतना ही नहीं बीते रोज से हो रही बारिश बर्फबारी के कारण मंगलवार से समूचे उत्तराखण्ड में कड़ाके की ठंड पड़ने की बात भी मौसम विभाग द्वारा कहीं गई है।
#Uttarakhand #Uttarkashi
उत्तरकाशी में रुक-रुककर हो रही बर्फबारी।
मां गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखबा में रात से हो रही बर्फबारी, गंगोत्री और ऊंचे हिमालयी क्षेत्रों में भी बर्फबारी जारी।#Snowfall | @MygovU | @UTDBofficial | @NWS | pic.twitter.com/r2ztdwKbY6— TV9 Uttar Pradesh (@TV9UttarPradesh) December 6, 2021
सुनील चंद्र खर्कवाल पिछले 8 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। वे राजनीति और खेल जगत से जुड़ी रिपोर्टिंग के साथ-साथ उत्तराखंड की लोक संस्कृति व परंपराओं पर लेखन करते हैं। उनकी लेखनी में क्षेत्रीय सरोकारों की गूंज और समसामयिक मुद्दों की गहराई देखने को मिलती है, जो पाठकों को विषय से जोड़ती है।
Uttarakhand snowfall places 2025 : धनोल्टी ,चकराता समेत कई इलाकों में बिछी बर्फ की सफेद चादर,...
Uttarakhand snowfall news today : चकराता लोखंडी में जमकर हुई बर्फबारी, एक बार फिर से हुआ...
Snowfall in Pithoragarh today : कुमाऊं मंडल के धारचूला व मुनस्यारी की पहाड़ियों ने ओढी बर्फ...
Uttarakhand Snowfall places :उत्तराखंड के हर्षिल औली चकराता जैसे कई इलाकों में आज फिर देखने को...
Uttarakhand snowfall news today: प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर ली करवट, पहाड़ों में बर्फबारी...
Uttarakhand snowfall road block : गढ़वाल मंडल से लेकर कुमाऊं मंडल में बर्फबारी के दौरान चांदी...