Uttarakhand: जंगल में लकड़ी लेने गई महिला पर गुलदार ने किया हमला (Guldar Attack, झाड़ियों में मिला क्षत-विक्षत शव, परिवार में मचा कोहराम..
राज्य में मानव वन्य जीव संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन राज्य के किसी ना किसी हिस्से से जंगली जानवरों द्वारा ग्रामीणों पर हमले की दुखद खबरें सुनने को मिल रही है। ऐसी ही एक दुखद खबर आज राज्य के उधमसिंह नगर जिले से सामने आ रही है जहां रनसाली रेंज के सरौंजा वन बीट में लकड़ी बीनने गयी एक महिला को आदमखोर गुलदार ने अपना निवाला बना लिया। काफी खोजबीन के बाद ग्रामीणों और वन विभाग की टीम को महिला का क्षत-विक्षत शव झाड़ियों से बरामद हुआ है। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की खबर से जहां मृतका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में भी दहशत का माहौल है। दहशतग्रस्त ग्रामीणों ने वन विभाग से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने के साथ ही गुलदार पकड़ने या मारने की मांग की है। यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: गुलदार के हमले में काल का ग्रास बनी मीना, तीन मासूम बच्चों के सर से उठा मां का साया
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के उधमसिंह नगर जिले के नानकमत्ता क्षेत्र के मगरसड़ा निवासी सुमित्रा देवी पत्नी रूप सिंह बीते शुक्रवार को रोज की तरह अन्य महिलाओं उत्तरा देवी पत्नी ध्रुव सिंह और श्रीमंती देवी पत्नी सुखदेव सिंह के साथ रनसाली रेंज के सरौंजा वन बीट में सूखी लकडियां बीनने गयी थीं। बताया गया है कि इसी दौरान वहां पहले से घात लगाकर छिपे एक आदमखोर गुलदार ने सुमित्रा पर एकाएक हमला कर दिया। एकाएक हुए गुलदार के इस हमले से घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। उत्तरा और श्रीमंती ने सुमित्रा को बचाने की हरसंभव कोशिश की परंतु गुलदार सुमित्रा को घसीटता हुआ घनी झाड़ियों में खींच ले गया। महिलाओं से घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को देकर सुमित्रा की खोजबीन शुरू की। काफी खोजबीन के बाद सुमित्रा का क्षत-विक्षत शव जंगल की झाड़ियों से बरामद हुआ।