Uttarakhand: भारतीय वायुसेना (Airforce) में लेफ्टिनेंट के पद पर पदोन्नत हुए लोहाघाट के सूरत सिंह मेहरा पिता है सूबेदार से सेवानिवृत्त
उत्तराखंड(Uttarakhand) के युवा अपने बुलंद हौसलों और कड़ी मेहनत से आज देश के कोने कोने में उच्च पदों पर आसीन हैं चाहे वह भारतीय सेना हो या फिर सरकारी गैर सरकारी क्षेत्र सभी जगह उत्तराखंड के युवा अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इसी कड़ी में चंपावत जिले के सूरज सिंह मेहरा का नाम भी जुड़ गया है। बता दें कि चंपावत जिले के लोहाघाट निवासी सूरज सिंह मेहरा भारतीय वायुसेना(Airforce) में फ्लाइंग लेफ्टिनेंट बन गए हैं शुक्रवार को उनकी पदोन्नति हो गई है। उनके फ्लाइंग लेफ्टिनेंट बनने पर परिजनों के साथ ही क्षेत्र में भी खुशी की लहर है। सूरज के पिता अर्जुन सिंह मेहरा भारतीय भारतीय सेना से सूबेदार से सेवानिवृत्त हैं और माता रंजनी मेहरा ग्रहणी है। उनकी छोटी बहन मोनिका पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय से बीएससी कर रही हैं। यह भी पढ़िए:उत्तराखंड के शौर्य रावत का एनडीए एयरफोर्स विंग में चयन, देश में हासिल की 43वीं रैंक
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से चंपावत जिले के लोहाघाट के थुवा निवासी सूरज सिंह मेहरा भारतीय सेना में फ्रेंड लेफ्टिनेंट के पद पर पदोन्नत हो गए हैं। बता दें कि वर्ष 2019 में आइएएफ हैदराबाद से उन्होंने कमीशन प्राप्त की थी। सूरज एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं और बचपन से ही भारतीय वायुसेना मैं जाने का उनका बड़ा सपना था। बता दें कि सूरज वर्तमान में वायु सेना स्टेशन फलोदी राजस्थान में तैनात हैं, और ट्रेनिंग के बाद भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान उड़ा सकेंगे। अगर बात करें सूरज के शिक्षा की तो उन्होंने डीएवी पब्लिक स्कूल लोहाघाट से अपनी प्राथमिक शिक्षा प्राप्त की और हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की शिक्षा सैनिक स्कूल बालाचाडी गुजरात से प्राप्त की इसके बाद उनका चयन राष्ट्रीय रक्षा अकादमी पुणे में हो गया।