Connect with us
Uttarakhand news: Snowfall started, weather Department issued snowfall alert till December 29 update. Uttarakhand weather Update

SNOWFALL IN UTTARAKHAND

उत्तराखंड में शुरू हुई बर्फबारी, मौसम विभाग का 29 दिसम्बर तक इन जिलों में बर्फबारी का अलर्ट जारी

Uttarakhand Weather Snowfall Update: बर्फबारी का दौर शुरू, थर्टी फर्स्ट पर उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों की होगी बल्ले-बल्ले, जमकर उठा सकेंगे बर्फ का लुत्फ…

उत्तराखण्ड में मौसम विभाग द्वारा जारी किया गया पूर्वानुमान एक बार फिर सच साबित हुआ। रविवार सुबह से ही यहां मौसम ने करवट ले ली। सुबह से ही जहां उत्तराखंड के अधिकांश इलाकों में आसमान में बादलों का डेरा रहा वहीं दोपहर बाद उच्च हिमालयी में बर्फबारी भी देखने को मिली। बताया गया है कि केदारनाथ समेत आसपास के ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी होने से ठंड में इजाफा हो गया। बात केदारनाथ की करें तो जहां अब तक यहां आठ इंच ताजा बर्फ हो चुकी है वहीं इसके साथ ही मदमहेश्वर, तुंगनाथ और चंद्रशिला समेत ऊंचाई वाले स्थानों पर भी बर्फबारी हुई है। पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी में भी हल्की बर्फबारी हुई है। मुनस्यारी के खलियाटाप और बेटुलीधार में आधा फिट बर्फ जमा हो गई। (Uttarakhand Weather Snowfall Update)
यह भी पढ़ें- Uttarakhand: क्रिसमस पर उठाना चाहते हैं Snowfall का लुफ्त, इन जिलों में बर्फबारी का अलर्ट

मौसम विभाग द्वारा जारी ताजा पूर्वानुमान के अनुसार अगले चार दिनों तक मौसम का यही मिजाज बरकरार रहने की संभावना है। इस दौरान जहां राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ समेत आसपास के इलाकों में जहां निचले हिस्सों में बारिश की संभावना है वहीं ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी होने की आंशका है। जिससे जहां एक ओर ठंड में इजाफा होने की आंशका जताई गई है वहीं उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना को देखते हुए थर्टी फर्स्ट मनाने पहाड़ी इलाकों में आने की सोच रहे पर्यटकों के चेहरे खिलने लगे हैं।

यह भी पढ़ें- Uttarakhand Snowfall: मौसम विभाग द्वारा 30 दिसंबर तक बारिश, बर्फबारी का Alert

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

More in SNOWFALL IN UTTARAKHAND

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!