उत्तराखंड में शुरू हुई बर्फबारी, मौसम विभाग का 29 दिसम्बर तक इन जिलों में बर्फबारी का अलर्ट जारी
Published on
By
उत्तराखण्ड में मौसम विभाग द्वारा जारी किया गया पूर्वानुमान एक बार फिर सच साबित हुआ। रविवार सुबह से ही यहां मौसम ने करवट ले ली। सुबह से ही जहां उत्तराखंड के अधिकांश इलाकों में आसमान में बादलों का डेरा रहा वहीं दोपहर बाद उच्च हिमालयी में बर्फबारी भी देखने को मिली। बताया गया है कि केदारनाथ समेत आसपास के ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी होने से ठंड में इजाफा हो गया। बात केदारनाथ की करें तो जहां अब तक यहां आठ इंच ताजा बर्फ हो चुकी है वहीं इसके साथ ही मदमहेश्वर, तुंगनाथ और चंद्रशिला समेत ऊंचाई वाले स्थानों पर भी बर्फबारी हुई है। पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी में भी हल्की बर्फबारी हुई है। मुनस्यारी के खलियाटाप और बेटुलीधार में आधा फिट बर्फ जमा हो गई। (Uttarakhand Weather Snowfall Update)
यह भी पढ़ें- Uttarakhand: क्रिसमस पर उठाना चाहते हैं Snowfall का लुफ्त, इन जिलों में बर्फबारी का अलर्ट
मौसम विभाग द्वारा जारी ताजा पूर्वानुमान के अनुसार अगले चार दिनों तक मौसम का यही मिजाज बरकरार रहने की संभावना है। इस दौरान जहां राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ समेत आसपास के इलाकों में जहां निचले हिस्सों में बारिश की संभावना है वहीं ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी होने की आंशका है। जिससे जहां एक ओर ठंड में इजाफा होने की आंशका जताई गई है वहीं उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना को देखते हुए थर्टी फर्स्ट मनाने पहाड़ी इलाकों में आने की सोच रहे पर्यटकों के चेहरे खिलने लगे हैं।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand Snowfall: मौसम विभाग द्वारा 30 दिसंबर तक बारिश, बर्फबारी का Alert
Uttarakhand snowfall places 2025 : धनोल्टी ,चकराता समेत कई इलाकों में बिछी बर्फ की सफेद चादर,...
Uttarakhand snowfall news today : चकराता लोखंडी में जमकर हुई बर्फबारी, एक बार फिर से हुआ...
Snowfall in Pithoragarh today : कुमाऊं मंडल के धारचूला व मुनस्यारी की पहाड़ियों ने ओढी बर्फ...
Uttarakhand Snowfall places :उत्तराखंड के हर्षिल औली चकराता जैसे कई इलाकों में आज फिर देखने को...
Uttarakhand snowfall news today: प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर ली करवट, पहाड़ों में बर्फबारी...
Uttarakhand snowfall road block : गढ़वाल मंडल से लेकर कुमाऊं मंडल में बर्फबारी के दौरान चांदी...