उत्तराखंड में शुरू हुई बर्फबारी, मौसम विभाग का 29 दिसम्बर तक इन जिलों में बर्फबारी का अलर्ट जारी
Published on
By
उत्तराखण्ड में मौसम विभाग द्वारा जारी किया गया पूर्वानुमान एक बार फिर सच साबित हुआ। रविवार सुबह से ही यहां मौसम ने करवट ले ली। सुबह से ही जहां उत्तराखंड के अधिकांश इलाकों में आसमान में बादलों का डेरा रहा वहीं दोपहर बाद उच्च हिमालयी में बर्फबारी भी देखने को मिली। बताया गया है कि केदारनाथ समेत आसपास के ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी होने से ठंड में इजाफा हो गया। बात केदारनाथ की करें तो जहां अब तक यहां आठ इंच ताजा बर्फ हो चुकी है वहीं इसके साथ ही मदमहेश्वर, तुंगनाथ और चंद्रशिला समेत ऊंचाई वाले स्थानों पर भी बर्फबारी हुई है। पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी में भी हल्की बर्फबारी हुई है। मुनस्यारी के खलियाटाप और बेटुलीधार में आधा फिट बर्फ जमा हो गई। (Uttarakhand Weather Snowfall Update)
यह भी पढ़ें- Uttarakhand: क्रिसमस पर उठाना चाहते हैं Snowfall का लुफ्त, इन जिलों में बर्फबारी का अलर्ट
मौसम विभाग द्वारा जारी ताजा पूर्वानुमान के अनुसार अगले चार दिनों तक मौसम का यही मिजाज बरकरार रहने की संभावना है। इस दौरान जहां राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ समेत आसपास के इलाकों में जहां निचले हिस्सों में बारिश की संभावना है वहीं ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी होने की आंशका है। जिससे जहां एक ओर ठंड में इजाफा होने की आंशका जताई गई है वहीं उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना को देखते हुए थर्टी फर्स्ट मनाने पहाड़ी इलाकों में आने की सोच रहे पर्यटकों के चेहरे खिलने लगे हैं।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand Snowfall: मौसम विभाग द्वारा 30 दिसंबर तक बारिश, बर्फबारी का Alert
Munsiyari uttarakhand snowfall 2024 : मुनस्यारी की ऊंची चोटियों पर हुआ हिमपात, सितंबर महीने में ही...
Uttarakhand Snowfall News 2024: उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर हुआ शुरू, पर्यटकों में...
Uttarakhand snowfall 2024: उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में 26 जनवरी को बारिश तथा बर्फबारी होने के...
Uttarakhand Snowfall News: पर्यटकों के लिए खुशखबरी 31st को हो सकती है बर्फबारी…. Uttarakhand Snowfall News:...
Uttarakhand Rain Snowfall 2022: उत्तराखण्ड में बदल सकता है मौसम का मिजाज, मौसम विभाग ने जारी...
Uttarakhand Rainfall: फिर से कुमाऊं से लेकर गढ़वाल मंडल की अधिकांश पर्वत चोटियां बर्फ से ढकी,...