PM Modi Haldwani: पीएम मोदी हल्द्वानी में करेंगे जनसंबोधन, हो चुका है ट्रैफिक प्लान का डाइवर्ट रूट तैयार , किसी भी फजीहत से बचने के लिए देख लीजिए अच्छे से
30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi) हल्द्वानी(Haldwani) में आयोजित जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचेगे। इसके लिए पुलिस द्वारा ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है जिसके अनुसार ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा। घर से बाहर निकलने से पहले यह ट्रैफिक प्लान जरूर देख ले वरना फजीहत हो सकती है। बता दें कि पुलिस द्वारा वाहनों की पार्किंग के लिए भी अलग-अलग स्थान बनाए गए हैं। प्रधानमंत्री की जनसभा के लिए सुबह 9:00 बजे से जनसभा समाप्त होने तक ट्राफिक रूट बदला रहेगा। रैली में शामिल होने वाले वाहनों के लिए रूट कुछ इस प्रकार से है
•पहाड़ चोरगलिया तथा सितारगंज से रैली में शामिल होने वाली बसें नारी मन तिराहे से हाइडल गेट के पास पार्किंग में रुकेंगे तथा कार्यकर्ता पैदल महारानी होटल तिराहे से सरस्वती रेस्टोरेंट से कार्यक्रम स्थल पर जायेंगे। कार व दोपहिया वाहनो के लिए पार्किंग परख इमेंजिंग सेंटर ठंडी सड़क के पास खाली प्लाट पर बनी है। वुुडलैंड शोरूम के पास,पनचक्की मुखानी रोड, क्वीन्स पब्लिक स्कूल, सेंट पाल पब्लिक स्कूल को भी पार्किंग स्थल बनाया गया है।
•लाल कुआं आने वाले वाहन तीनपानी तिराहे से सौरभ होटल तिराहे से होते हुए हाईडिल गेट के पास पार्क होंगी। श्यामा गार्डन,देवास सटलर डेन, जगदंबा बैंक्वेट हाल,तथा भाजपा कार्यालय के निकट भी पार्किंग होगी।
• रुद्रपुर से आने वाले वाहन सुशीला तिवारी अस्पताल से विवेकानंद अस्पताल के निकट शिव मंदिर के पास पार्क होंगी तथा कार्यकर्ताओं के लिए पैदल मार्ग पानी की टंकी के पास से है एचएन इंटर कॉलेज उत्थान मंच हीरानगर तथा श्यामा गार्डन को भी पार्किंग स्थल बनाया गया है।
• वीआईपी तथा उच्चाधिकारियों के लिए पार्किंग स्थल गणपति वेंकट हॉल निकट पानी की टंकी के पास बनाया गया है। तथा भाजपा पदाधिकारियों के लिए पार्किंग स्थल सुंदरम वेंकट हॉल मंदिर के पास बनाया गया है।
• पुलिस तथा प्रशासन के लिए पार्किंग गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल ठंडी सड़क पर बनाया है तथा पत्रकारों के लिए पार्किंग स्थल वीर शिवा पब्लिक स्कूल पर बनाया गया है।