Uttarakhand Roadways Bus Ditch: उत्तराखंड रोडवेज की बस दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद जा समाई 30 मीटर गहरी खाई में यात्रियों की जान बचना अपने आप में है चमत्कार
राज्य में दर्दनाक सड़क दुघर्टनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही है। नए साल के पहले ही दिन उत्तराखण्ड रोडवेज बस (Uttarakhand Roadways bus) के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर राज्य के चमोली जिले से सामने आ रही है जहां गैरसैंण-नागचुला मोटर मार्ग पर कुणखेत गांव के पास देहरादून से नागचूलाखाल जा रही उत्तराखण्ड रोडवेज की एक बस एकाएक अनियंत्रित होकर 30 मीटर खाई(Ditch) में समा गई। जिससे बस में सवार चालक परिचालक समेत सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वो तो गनीमत रही कि दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद बस एक पेड़ के सहारे अटक गई अन्यथा एक भीषण हादसा हो सकता था जिसका परिणाम काफी भयावह होता। बस के पेड़ के सहारे अटकने पर जहां यात्रियों ने राहत की सांस ली वहीं इसे भगवान का एक बड़ा चमत्कार बताया है। यह भी पढ़ें– उत्तराखंड: औली में वन विभाग को मिले बर्फ में दबे दो शव, पर्यटकों के होने की आशंका
प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून से नागचूलाखाल जा रही उत्तराखंड परिवहन निगम की एक बस शनिवार शाम को गैरसैंण-नागचुला मोटर मार्ग पर एकाएक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन की टीमों ने दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। हादसे में गंभीर रूप से घायल सभी लोगों को रेस्क्यू टीम द्वारा नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की खबर से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। यह भी पढ़िए– उत्तराखंड: औली में वन विभाग को मिले बर्फ में दबे दो शव, पर्यटकों के होने की आशंका
सुनील चंद्र खर्कवाल पिछले 8 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। वे राजनीति और खेल जगत से जुड़ी रिपोर्टिंग के साथ-साथ उत्तराखंड की लोक संस्कृति व परंपराओं पर लेखन करते हैं। उनकी लेखनी में क्षेत्रीय सरोकारों की गूंज और समसामयिक मुद्दों की गहराई देखने को मिलती है, जो पाठकों को विषय से जोड़ती है।