Guldar Attack Pithoragarh: पहाड़ में थम नहीं रहा जंगली जानवरों का आतंक, अब पिथौरागढ़ जिले में तेंदुए ने एक व्यक्ति को बनाया अपना निवाला, नौ दिनों बाद मिला क्षत-विक्षत शव…
राज्य में जंगली जानवरों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है। मानव वन्य जीव संघर्ष की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। ऐसी ही एक दुखद खबर आज राज्य के पिथौरागढ़ जिले से सामने आ रही है जहां एक आदमखोर गुलदार ने एक व्यक्ति को अपना निवाला बना लिया। मृतक का क्षत-विक्षत शव नौ दिनों बाद सड़क से लगभग दो सौ मीटर नीचे झाड़ियों से बरामद हुआ। घटना की खबर से जहां मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं गुलदार का हमला होने की खबर से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। दहशतग्रस्त ग्रामीणों ने वन विभाग से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने के साथ ही गुलदार को मारने या फिर उसे पकड़ने के लिए क्षेत्र में पिंजरे लगाने की मांग की है।
(Guldar Attack Pithoragarh) यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड में गुलदार का आतंक, लकड़ी लेने गई महिला को बनाया निवाला, मिला क्षत-विक्षत शव
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के डुंगरी गांव निवासी राजेंद्र सिंह मेहता पुत्र कान सिंह मेहता बीते एक जनवरी को उस समय एकाएक लापता हो गए थे जब वह दुकान बंद कर रात आठ बजे लालघाटी से अपने घर आ रहे थे। काफी खोजबीन के बाद भी जब उनका कोई पता नहीं चला तो परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थल थाने में दर्ज करा दी। बताया गया है कि शाम साढ़े पांच बजे के आसपास कुछ ग्रामीणों को सड़क से दो सौ मीटर नीचे एक झाड़ी में उनका क्षत-विक्षत शव पड़ा हुआ मिला। जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया साथ ही मृतक के शरीर में गुलदार के हमले के निशान होने के कारण वन विभाग की टीम को भी इसकी सूचना दे दी गई है।