Ghughuti Festival Kumaon Mandal: बूढ़े बुजुर्गों से लेकर बच्चों तक ने बड़े हर्षोल्लास से मनाया समूचे कुमाऊं मंडल में घुघुती त्यार, युवा घुघुतो के साथ छाए रहे सोशल मीडिया पर
उत्तराखंड में मकरसंक्रांति का त्योहार बड़े ही उमंग के साथ मनाया गया। जहां कुमाऊं मंडल(Kumaon Mandal) में लोगों ने भोर से ही स्नान करके घुघुती त्यार(Ghughuti Festival) की शुरुआत की तो किसी ने तीर्थ स्थलों पर जाकर मकर सक्रांति का पर्व मनाया। वही आज कुमाऊं मंडल के कई धार्मिक स्थल जैसे बागेश्वर बागनाथ , चंपावत के पंचेश्वर घाट, हल्द्वानी के रानी बाग स्थित चित्र शीला घाट मैं गार्गी नदी के तट पर कई लोग जनेऊ संस्कार के लिए पहुंचे क्योंकि आज का दिन से लोग नए कामों एवं संस्कारों की शुरुआत करते है। वही आटे के घुघुत बनाकर बच्चों के लिए घुघुत की माला तैयार की गई जो सुबह को कौवो को खिलाई गई।
यह भी पढ़िए: उत्तराखण्ड: उतरैणी- घुघुतिया त्यार पर ताजा हो उठी बचपन की यादें, पहाड़ में नहीं दिखती अब वो रौनक
बुजुर्ग महिला घुघते की माला पहने हुए खटीमा से
वैसे अगर देखा जाए तो इस पूरे पर्व का आकर्षण कौवा और बच्चे ही रहते हैं बच्चे सुबह-सुबह अपनी भीनी भीनी आवाज में गले में लंबी चौड़ी घुघुते की माला डालकर “काले कौवा काले घुघुती माला खा ले गुनगुनाते हुए दिखते हैं।” कुमाऊं मंडल के कुछ जिलों में जैसे पिथौरागढ़, बागेश्वर 13 जनवरी को घुघुते बनाए गए और 14 जनवरी को कौवो को खिलाएं गए। वही कुमाऊं के कुछ जिले जैसे अल्मोड़ा और नैनीताल में 14 जनवरी को घुघुते बनाए गए और 15 जनवरी की सुबह अर्थात आज कौवो को खिलाएं गए।
यह भी पढ़िए: उत्तराखण्ड: स्वरोजगार के प्रेरणा स्रोत बने लोद सोमेश्वर के भास्कर रमेला, कोर्स करने के बाद पहाड़ में खोला रेस्टोरेंट
नैनीताल जिले से आई घुघुती त्यौहार पर कुछ तस्वीरें सामने
घुघुती त्यौहार के इस इस मौके पर बूढ़े बुजुर्गों ने भी घुघुते बनाकर इस पर्व की शोभा बढ़ाई वहीं अगर बच्चों की बात करें तो गले में घुघते की माला लेकर गांव भर में घूमते रहे। वाकई उत्तराखंड का यह लोक पर्व अपने आप में बेमिसाल है। यही पर्व है जो उत्तराखंड की लोक संस्कृति को संजोए हुए हैं, और हमें भी पूरे हर्षोल्लास के साथ इन्हें मना कर अगली पीढ़ियों तक पहुंचाना चाहिए।
यह भी पढ़िए: उत्तराखंड के लोक पर्व “घी त्यार” घी सक्रांति का महत्व .. घी का सेवन हैं इस दिन बेहद जरूरी
कुमाऊं मंडल में बच्चे इस तरह घुघते की माला पहने हुए दिखे