Phool Dei Festival 2025 Date: उत्तराखंड में लोकपर्व फूलदेई त्यौहार 2025 कब है ??
पर्व की मान्यता phooldei festival of uttarakhand images 2025:-
उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक पर्व फूलदेई को भगवान शिव और पार्वती को समर्पित किया जाता है क्योंकि ऐसा माना जाता है कि भगवान शिव अपनी समाधि में कई युगों से लीन थे जिसके तहत कई मौसम गुजरने के बाद भी माता पार्वती और शिवगणो को शिव दर्शन नहीं हो पाए तब माता पार्वती ने समाधि से जगाने के लिए एक युक्ति निकाली जिसके कारण माता पार्वती ने कैलाश के सबसे पहले खिलने वाले फ्योंली फूलों से शिव गणो को सुसज्जित कर उन्हें अबोध बच्चों को प्रदान किया इसके बाद माता ने सभी अबोध बच्चों को देवताओं की पुष्प वाटिका से खुशबूदार सुंदर फूल तोड़ लाने को कहा और इन पुष्पो को सबसे पहले भगवान शिव की तंद्रालीन मुद्रा को अर्पित किया गया जिसे फूलदेई कहा गया ।
इतना ही नहीं बल्कि पूरा कैलाश इन फूलों की सुगंध से महकने लगा और भगवान शिव ने भी अपनी समाधि तोड़कर प्रसन्न होकर इस पर्व में शामिल होने का निर्णय लिया। ऐसा कहां जाता है कि भगवान शिव को माता पार्वती द्वारा यह पुष्प आज भी अबोध बच्चों के रूप में समर्पित किए जाते हैं।
यह भी पढ़ें- Ghee sankranti ghee tyohar: उत्तराखंड लोक पर्व “घी त्यार” घी सक्रांति का महत्व