मौसम विभाग द्वारा उत्तराखंड के इन जिलों में फिर से बारिश और बर्फबारी का अलर्ट
Published on
By
राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से अच्छी धूप खिलने के बाद बुधवार से मौसम एक बार फिर करवट ले सकता है। यह बात मौसम विभाग द्वारा जारी ताजा पूर्वानुमान में कहीं गई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान में बताया गया है कि बुधवार से एक बार फिर राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। बता दें कि पर्वतीय क्षेत्रों में जहां दिन में अच्छी धूप देखने को मिल रही है और कभी-कभी आसमान में हल्के बादल भी नजर आ रहे हैं वहीं सुबह शाम हाड़ कंपकपा देने वाली ठंड पड़ रही है। जिससे लगातार पाला गिर रहा है, सड़कों पर पाला जमने के कारण वाहन फिसलने का भय बना हुआ है। वहीं मैदानी क्षेत्रों में भी घने कोहरे के कारण ठंड में काफी इजाफा हुआ है। मैदानी क्षेत्रों में भी मौसम का यही मिजाज बरकरार रहने के संकेत मौसम विभाग द्वारा दिए हैं।
Uttarakhand Rain Snowfall Alert
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: मौसम हुआ खराब, 8 और 9 जनवरी को बर्फबारी का अलर्ट जारी, ठंड में होगा इजाफा
मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में बुधवार से मौसम का मिजाज बदल सकता है। इस संबंध में देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केन्द्र के निदेशक बिक्रम सिंह का कहना है कि मौसम के मिजाज में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण देखने को मिल सकता है। इस दौरान राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ के निचले इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है वहीं 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हल्का बर्फबारी होने की संभावना है। इतना ही नहीं इस दौरान शीतलहर चलने से ठंड में और अधिक इजाफा होने का अनुमान मौसम विभाग द्वारा लगाया गया है। बता दें कि बीते मंगलवार को भी राज्य के चमोली जिले के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी देखने को मिली है। यहां बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, औली, नंदा देवी, नीलकंठ, कामेट सहित अन्य उच्च हिमालयी क्षेत्रों में ताज़ा हिमपात हुआ है।
(Uttarakhand Rain Snowfall Alert)
Uttarakhand snowfall places 2025 : धनोल्टी ,चकराता समेत कई इलाकों में बिछी बर्फ की सफेद चादर,...
Uttarakhand snowfall news today : चकराता लोखंडी में जमकर हुई बर्फबारी, एक बार फिर से हुआ...
Snowfall in Pithoragarh today : कुमाऊं मंडल के धारचूला व मुनस्यारी की पहाड़ियों ने ओढी बर्फ...
Uttarakhand Snowfall places :उत्तराखंड के हर्षिल औली चकराता जैसे कई इलाकों में आज फिर देखने को...
Uttarakhand snowfall news today: प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर ली करवट, पहाड़ों में बर्फबारी...
Uttarakhand snowfall road block : गढ़वाल मंडल से लेकर कुमाऊं मंडल में बर्फबारी के दौरान चांदी...