Engineering Gold Medal: गौरवान्वित पल, उत्तराखण्ड की प्रीति बनी सिविल इंजीनियरिंग में गोल्ड मेडलिस्ट, दीक्षांत समारोह में नवाजा गया स्वर्ण पदक से…
राज्य की बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। लगभग हर क्षेत्र में राज्य की बेटियों ने ऊंचे-ऊंचे मुकाम हासिल कर अनेकों बार देवभूमि उत्तराखंड को गौरवान्वित किया है। आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसने उत्तर प्रदेश में स्थित एक कालेज के दीक्षांत समारोह में सिविल इंजीनियरिंग में गोल्ड मेडल हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। जी हां.. हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले के रौलाकोट की रहने वाली प्रीति धनाई की, जिसने मोतीलाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट प्रयागराज से एमटेक (मास्टर इन टेक्नोलॉजी) सिविल इंजीनियरिंग में पूरे कालेज में प्रथम स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। प्रीति की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।
(Engineering Gold Medal) यह भी पढ़ें- उत्तराखंड की नैना ने देश को किया गौरवान्वित राष्ट्रीय कैनो सलालम प्रतिस्पर्धा में दो पदक जीते
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले के प्रतापनगर ब्लॉक के रौलाकोट गांव निवासी प्रीति धनाई ने एमटेक (सिविल इंजीनियरिंग) में अपने कालेज में पहला स्थान प्राप्त किया है। बीते रोज मोती लाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलाहाबाद में आयोजित हुए दीक्षांत समारोह के दौरान प्रीति को गोल्ड मेडल से नवाजा गया। बता दें कि प्रीति के पिता गजपाल सिंह धनाई एक सामाजिक कार्यकर्ता है और गांव के पूर्व प्रधान के साथ ही क्षेत्र पंचायत सदस्य रह चुके हैं, जबकि उनकी मां शैला देवी एक कुशल गृहणी हैं। बताते चलें कि बचपन से पढ़ाई में अव्वल दर्जे की छात्रा प्रीति ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपने गांव रौलाकोट से तथा माध्यमिक शिक्षा सरस्वती विद्यामंदिर उनियालसारी चंबा से प्राप्त की है। जिसके बाद उन्होंने टीएचडीसी हाइड्रो इंस्टीट्यूट बीपुरम से बीटेक किया है।
(Engineering Gold Medal)