Dawarahat Car Accident: द्वाराहाट में गहरी खाई में जा समाई कार चालक की मौत अन्य 4 लोग घायल
राज्य में दर्दनाक सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसी ही एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट से सामने आ रही है जहां एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी, जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य चार लोग घायल हो गए थे। घायलों में से एक की हालत ज्यादा गंभीर होने की वजह से उसे हल्द्वानी रेफर कर दिया गया जिसने दम तोड़ दिया। बता दें कि चालक गिरीश सिंह उम्र 27 वर्ष पुत्र राजेंद्र सिंह ग्राम चौड़ा द्वाराहाट बाजार से वापस घर की ओर आ रहा था तभी नौपाड़ा रोड पर तीखे मोड़ पर उसकी कार अनियंत्रित होकर खाई में जा समाई जिससे कार में बैठे अन्य चार लोग भी घायल हो गए। (Dwarahat Car Accident) यह भी पढ़िए:उत्तराखंड: तेज रफ्तार कार ने एक साथ रौंदा 10 लोगों को, मच गई चीख-पुकार
प्राप्त जानकारी के अनुसार दर्दनाक खबर राज्य के अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट क्षेत्र के चौड़ा गांव से सामने आ रही है। जहां द्वाराहाट बाजार से घर वापस आ रहे युवक की कार खाई में गिरने से दर्दनाक मृत्यु हो गई । बता दें कि कार चालक दिनेश सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह ग्राम चौड़ा के साथ कार में चार अन्य लोग भी सवार थे। कार में सवार दीपक सिंह निवासी ग्राम धमेड़ा, प्रकाश सिंह भाकुनी निवासी सिंलग, गोपाल सिंह एवं नंदन सिंह निवासी चौड़ा गांव आदि शामिल थे। बताते चलें कि गिरीश सिंह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। ग्रामीणों की मदद से अन्य घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां दीपक सिंह के सिर पर गहरी चोट लगने के कारण उसे हल्द्वानी रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान दीपक सिंह ने भी दम तोड़ दिया। युवकों की मृत्यु से दोनों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है तथा गांव में मातम पसरा हुआ है। यह भी पढ़िए:उत्तराखंड: पुल से नीचे जा गिरी कार युवक की मौके पर ही मौत, बमुश्किल किया रेस्क्यू ऑपरेशन