Tanakpur Bageshwar rail line: कुमाऊं वासियों के लिए फिर निराशाजनक खबर, इस बार के आम बजट में भी नहीं हुआ टनकपुर बागेश्वर रेलवे लाइन निर्माण का जिक्र, आखिर पहाड़ पर कब दौड़ेगी ट्रेन..
कुमाऊं वासियों की सदियों पुरानी अभिलाषा, पहाड़ पर ट्रेन में सफर करने की उम्मीद इस बार के चुनावी बजट में फिर से धराशाई हो गई। जी हां… हम बात कर रहे हैं पहाड़ के वाशिंदों की दशकों पुरानी मांग टनकपुर बागेश्वर रेल लाइन (Tanakpur Bageshwar rail line) की। बता दें कि मंगलवार को देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए आम बजट में इस रेलवे लाइन का जिक्र तक नहीं है जिससे ट्रेन के पहाड़ चढ़ने का सपना वर्षों से संजोए कुमाऊं वासियों को एक बार फिर निराशा हाथ लगी है। जिससे आम जनमानस के साथ ही रेलवे लाइन निर्माण संघर्ष समिति भी काफी दुखी और व्यथित हैं। संघर्ष समिति में शामिल लोगों का कहना है कि सरकार झूठे वायदे कर लोगों से वोट तो बटोर लेती है, लेकिन उनकी समस्याओं को दूर करने की बात तक नहीं करती।
यह भी पढ़ें-यह भी पढ़ें- जल्द मिल सकती है अल्मोड़ा- पौड़ी रेल लाइन की सौगात, CM धामी ने कहा सरकार गंभीर
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बार के बजट में भी लंबे समय से प्रस्तावित टनकपुर बागेश्वर रेलवे लाइन (Tanakpur Bageshwar rail line) के लिए कोई प्रावधान नहीं किया गया है। इससे अधिक निराशाजनक बात क्या हो सकती है कि ब्रिटिश काल से लंबित टनकपुर बागेश्वर रेल लाइन राज्य बनने के 21 वर्षों बाद तक आज भी अस्तित्व में नहीं आ पाई है। इतना ही नहीं नौ बार सर्वे पूरा होने के बावजूद आज तक किसी भी सरकार के द्वारा इस रेल लाइन निर्माण के लिए कोई बजट भी स्वीकृत नहीं किया गया है। कांग्रेस सरकार में जहां हर बार प्रस्तुत होने वाले बजट में टनकपुर बागेश्वर रेल लाइन की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए केवल सर्वे के लिए ही स्वीकृति दी जाती रही वर्तमान भाजपा सरकार द्वारा प्रस्तुत किए गए किसी भी बजट में इस रेल लाइन के निर्माण का कोई जिक्र तक नहीं किया गया है। इस संबंध में टनकपुर-बागेश्वर रेल मार्ग संघर्ष समिति से जुड़े लोगों का तो यहां तक कहना है कि चुनाव से पहले हर पार्टी द्वारा इसे चुनावी मुद्दा बनाकर वोट बटोरने की कोशिश की जाती है, लेकिन सत्ता हासिल होते ही सभी दल सबकुछ भूल जाते है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: बागेश्वर टनकपुर के बीच जल्द दोड़ेंगी ट्रेन, केंद्रीय रेल मंत्री से CM धामी ने की बात