Connect with us
Uttarakhand-Delhi route, roadways buses will be in election duty these days.

UTTARAKHAND ROADWAYS

उत्तराखंड-दिल्ली रूट के यात्री ध्यान दें, इन दिनों चुनाव ड्यूटी में रहेंगी रोडवेज बसें

Uttarakhand Delhi Roadways Bus: विधानसभा चुनाव में लगेगी उत्तराखण्ड रोडवेज की बसें, दिल्ली रूट पर पड़ेगा सर्वाधिक असर, यात्रियों को हो सकती है परेशानी…

जैसा कि पूर्व में बताया जा चुका है विधानसभा चुनावों के निर्वाचन आयोग द्वारा निजी वाहनों तथा स्कूलों बसों के साथ ही रोडवेज बसों का भी अधिग्रहण किया जा रहा है। अब खबर आ रही है कि रोडवेज बसों के चुनावी ड्यूटी में लगने का सर्वाधिक असर दिल्ली रूट पर पड़ेगा। ऐसे में दिल्ली आने-जाने वाले यात्रियों को कम से कम चार-पांच दिन परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

जी हां.. बात हरिद्वार एवं देहरादून जिले से संचालित होने वाली रोडवेज बसों की हो रही है। दोनों ही जिलों में 50 से अधिक बसों को चुनावी ड्यूटी के लिए अधिकृत कर लिया गया है। ये सभी बसें 12 से 15-16 फरवरी तक निर्वाचन आयोग के कब्जे में रहेंगी। इन्हीं से पोलिंग पार्टियों को विभिन्न चुनावी बूथों तक पहुंचाया जाएगा। जिससे कम से कम 5 दिनों तक देहरादून-दिल्ली, हरिद्वार-दिल्ली, रुड़की-दिल्ली आदि रूटों में इस दौरान यात्रा करने की सोच रहे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। (Uttarakhand Delhi Roadways Bus)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: चुनाव ड्यूटी में रोडवेज और स्कूल बसें भी होंगी इस्तेमाल

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

More in UTTARAKHAND ROADWAYS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!