New York Festival 2022 बिग एफएम से की थी अपने करियर की शुरुआत सना बनी न्यूयॉर्क फेस्टिवल मैं ग्रैंड ज्यूरी
उत्तराखंड की बेटियां आज हर क्षेत्र में सबसे आगे हैं । सरकारी हो या गैर सरकारी क्षेत्र या खेल जगत हो या मीडिया जगत इन सभी क्षेत्रों में उत्तराखंड की बेटियां अपना परचम लहराती आई हैं। जी हां ऐसी ही एक बेटी से हम आपको रूबरू कराने जा रहे हैं जिसने न केवल अपने परिवार का नाम रोशन किया है बल्कि उत्तराखंड को भी गौरवान्वित किया है। बता दे कि हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड के नैनीताल जिले की डॉ• सना जाफरी की जिसको न्यूयॉर्क फेस्टिवल में ग्रैंड ज्यूरी बनाया गया है। न्यूयॉर्क फेस्टिवल को दुनिया के फिल्म मीडिया एडवरटाइजिंग एवं रेडियो जगत का सबसे बड़ा अवार्ड सेरेमनी माना जाता है। बताते चलें कि नैनीताल निवासी शिक्षक एवं पत्रकार सैय्यद आबाद जाफरी की पुत्री डॉ•सना जाफरी ने जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में गोल्ड मेडल के साथ एमए की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद प्राइवेट एफएम में पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है।(New York Festival 2022)
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के नैनीताल जिले की डॉ सना जाफरी को न्यूयॉर्क फेस्टिवल 2022 की ग्रैंड ज्यूरी बनाया गया है। बता दें कि इन ज्यूरी में भारत समेत दुनिया भर के प्रतिष्ठित एवं मीडिया से जुड़े लोग शामिल होंगे। बताते चलें कि सना ने अपने करियर की शुरुआत बिग एफएम से शुरू की थी इसके बाद उन्होंने दैनिक जागरण के रेडियो मंत्रा में भी काम किया। हाल में सना एक प्रतिष्ठित अंग्रेजी अखबार में सहायक जनरल मैनेजर के पद पर कार्य कर रहे हैं। इसके साथ ही सना अपनी प्रोफेशनल उपाधि के साथ पिछले 2 वर्षों से शिक्षा से वंचित बच्चों को क्रिएटिविटी के क्षेत्र में मुफ़्त में ऑनलाइन शिक्षा दे रही हैं। सना के भाई हाईकोर्ट के अधिवक्ता काशिफ जाफरी का कहना है कि उनकी बहन सना बचपन से ही मीडिया एवं शिक्षा के क्षेत्र में रुचि रखती थी। इससे पहले सना 2018 में भी ग्रैंड ज्यूरी का हिस्सा बन चुकी है। पिछले 13 सालों से सना देश के प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों तथा संगठनों में कार्य कर रही हैं