Uttarakhand Gas Cylinder: अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समाया ट्रक, चालक परिचालक गंभीर रूप से घायल, किया गया हायर सेंटर रेफर..
राज्य में सड़क दुघर्टनाओं का तांडव जारी है। राज्य के किसी ना किसी हिस्से से लगभग रोज ही सुनाई देने वाली सड़क हादसे की दुखद खबर आज फिर राज्य के नैनीताल जिले से सामने आ रही है जहां सिलेंडर से भरे एक ट्रक के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा जाने से वाहन में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने एसडीआरएफ के साथ मिलकर तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और दोनों घायलों को ज्योलीकोट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां से उनकी नाजुक हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है।
(Uttarakhand Gas Cylinder) यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: बर्फ में फिसली कार, असम राइफल्स के हवलदार की मौत, पुत्र गंभीर घायल
प्राप्त जानकारी के अनुसार इंडेन गैस एजेंसी के सिलेंडर से भरा एक ट्रक बीती रात बागेश्वर से हल्द्वानी की ओर जा रहा था। बताया गया है कि जैसे ही ट्रक ज्योलीकोट के समीप पहुंचा तो एकाएक अनियंत्रित होकर लगभग 200 फीट गहरी खाई में समा गया। जिससे ट्रक के चालक परिचालक गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिनकी पहचान बागेश्वर कपकोट निवासी ट्रक चालक नीरज एवं परिचालक उमेश सिंह के रूप में हुई है। वो तो गनीमत रही कि ट्रक में लदे सिलिंडर खाली थी अन्यथा कि स्थिति में उनके ब्लास्ट होने की पूरी संभावना रहती और हादसे का परिणाम काफी भयावह होता।
(Uttarakhand Gas Cylinder)