Ramgarh Nainital: लाइन में फाल्ट करते समय लगा करंट, ऊर्जा निगम के युवा कर्मचारी की मौत, परिवार में मचा कोहराम…
राज्य के नैनीताल जिले से दुखद खबर सामने आ रही है जहां रामगढ़ क्षेत्र में करंट लगने से एक 24 वर्षीय लाइनमैन की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया है कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब मृतक 11 केवी की लाइन पर आए फाल्ट को सही करने की कोशिश कर रहा था। हादसे की खबर से जहां मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों की आंखों से अश्रुओं की धारा थमने का नाम नहीं ले रही हैं वहीं समूचे क्षेत्र में शोक की लहर है। हादसे के बाद ग्रामीणों ने ऊर्जा निगम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी भी की।
(Ramgarh Nainital) यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: बिजली की लाइन में फाल्ट ठीक करते समय करंट लगने से संविदा कर्मी की मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के मल्ला रामगढ़ निवासी विवेक हर्नवाल विद्युत विभाग में लाइनमैन था। बताया गया है कि जब वह अपने ही क्षेत्र में 11 केवी की लाइन पर काम कर रहा था तो एकाएक बिजली की लाइन में करंट दौड़ गया जिससे विवेक बुरी तरह झुलसकर जमीन पर गिर गया और उसने देखते ही देखते उसने दम तोड दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक काम करने से पहले विवेक ने शटडाउन भी लिया था। बावजूद इसके ऊर्जा निगम द्वारा लाइन को कैसे चालू किया गया यह समझ से परे है। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
(Ramgarh Nainital)