Kemu Bus Kumaun: पहाड़ जाने वाले यात्री ध्यान दें, 5 दिन हल्द्वानी से पहाड़ के लिए बाधित रहेगी केमू की बस सेवा, नहीं चलेंगी अधिकांश बसें, यात्रियों को हो सकती है परेशानी…
उत्तराखण्ड रोडवेज के बाद अब पहाड़ की लाइफलाइन समझी जाने वाली केमू की बसों के संबंध में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। या फिर ऐसे कहें तो भी कुछ ग़लत नहीं होगा कि एक ऐसी खबर जिससे यात्रियों को चंद दिनों के लिए मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है। जी हां… उत्तराखण्ड रोडवेज की बसों के बाद अब निर्वाचन आयोग ने केमू बसों को भी आगामी विधानसभा चुनावों की ड्यूटी के लिए अधिग्रहित कर लिया है। जिस कारण आगामी 11 फरवरी से 15 फरवरी के बीच कुमाऊं अंचल के पर्वतीय क्षेत्रों के सड़क मार्गों पर केमू की अधिकांश बसें दौड़ते हुए नहीं मिलेंगी। बताया गया है कि निर्वाचन आयोग द्वारा केमू की 300 से अधिक बसों को चुनावी ड्यूटी के लिए अधिग्रहित कर लिया गया है।
(Kemu Bus Kumaun) यह भी पढ़ें- उत्तराखंड-दिल्ली रूट के यात्री ध्यान दें, इन दिनों चुनाव ड्यूटी में रहेंगी रोडवेज बसें
इतना ही नहीं रोडवेज और केमू बसों के अतिरिक्त अधिकांश निजी वाहनों यथा मैक्स, बोलेरो आदि को भी निर्वाचन आयोग ने अपने कब्जे में ले लिया है। जिस कारण आगामी दिनों में पहाड़ से मैदान की यात्रा करने वाले लोगों या फिर मतदान करने के लिए पहाड़ जाने की सोच रहे नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इस संबंध में केमू बस संचालकों का कहना है कि निर्वाचन कार्य में बसें 11 फरवरी को जाएंगी और 14 फरवरी को मतदान के बाद 15 फरवरी को सुबह तक लौटेंगी। जिस कारण पहाड़ी रूटों पर 11 से 15 फरवरी तक केमू बसों का संचालन ठप रहेगा। निर्वाचन आयोग द्वारा अधिगृहीत की गई ये वो बसें हल्द्वानी से पिथौरागढ़, बागेश्वर, गंगालीहाट, अल्मोड़ा, धानाचूली, रामगढ़, शहरफाटा, रानीखेत, द्वाराहाट आदि जगहों के लिए चलतीं हैं। बताया गया है कि अल्मोड़ा जिले में 200, पिथौरागढ़ जिले में 35, बागेश्वर जिले में 30 तथ चंपावत जिले के लिए 70 केमू बसों को चुनावी ड्यूटी में लगाया गया है।
(Kemu Bus Kumaun)