Uttarakhand Bull Attack: थल में आवारा सांड ने पूर्व शिक्षक को सिघों से हवा में उछाल कर उतारा मौत के घाट
राज्य में जहां एक ओर जंगली जानवरों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है वहीं दूसरी ओर आम जनमानस आवारा पशुओं से भी परेशान हैं। आए दिन आवारा पशुओं द्वारा न केवल ग्रामीणों की फसलों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है बल्कि अब ये ग्रामीणों की जान के दुश्मन भी बन गए हैं। ऐसी ही दुखद खबर आज राज्य के पिथौरागढ़ जिले से सामने आ रही है जहां एक आवारा सांड़ के हमले में पूर्व शिक्षक की मौत हो गई। घटना से जहां मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है वहीं पूरे क्षेत्र में भी दहशत व्याप्त है। दहशतग्रस्त ग्रामीणों का कहना है कि यह आवारा सांड़ बीते एक वर्ष में 12 से अधिक लोगों की जान ले चुका है बावजूद इसके प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।(Uttarakhand Bull Attack)
यह भी पढ़ें– उत्तराखंड: दो सांडों की लड़ाई में एक मासूम की गई जान, होली पर्व के एक दिन पहले बुझा घर का चिराग
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के थल निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक हीराबल्लभ उपाध्याय रोज की तरह शाम को टहलने के लिए गए थे। बताया गया है कि वापसी में एक आवारा सांड़ ने उन पर एकाएक हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सांड़ ने उन्हें सींगों से उठाकर कई फुट ऊंचाई तक उछाल दिया। जिससे जमीन पर गिरने से उनके सिर में गहरी चोट लग गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजन उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर जिला अस्पताल पिथौरागढ़ ले जाने लगे लेकिन सिर से अधिक रक्तस्राव होने पर उन्होंने आधे रास्ते में ही लेकघाटी के पास दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें– उत्तराखंड: घर के बेडरूम में घुस गए पांच आवारा सांड, एक चढ़ गया सीधे डबल बेड पर, क्षेत्र में हड़कंप