CA Exam Result 2021: घोषित हुए सीए फाउंडेशन और सीए फाइनल दिसंबर 2021 परीक्षाओं के परिणाम, मोनिका ने कड़ी मेहनत से हासिल किया मुकाम..
राज्य की होनहार बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। अपनी काबिलियत के दम पर चहुंओर अपनी कामयाबी का परचम लहराने वाली राज्य की इन होनहार बेटियों ने अनेकों बार समूचे प्रदेश को गौरवान्वित किया है। आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसने गुरुवार को घोषित हुए सीए परीक्षा के परिणामों में सफलता अर्जित की है। जी हां.. हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले की रहने वाली मोनिका पाटनी की, जिसने सीए परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने परिवार के साथ ही जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है। मोनिका की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उसके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं पूरे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।
(CA Exam Result 2021) यह भी पढ़ें- उत्तराखंड की कोमल असम राइफल्स में हुई चयनित, कराटे में कर चुकी है गोल्ड मेडल हासिल
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीए फाउंडेशन और सीए फाइनल दिसंबर 2021 परीक्षाओं के परिणाम, इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) द्वारा गुरुवार को घोषित कर दिए गए हैं। आईसीएआई द्वारा घोषित सीए परीक्षा के परिणामों में राज्य के नैनीताल जिले के भवाली निवासी मोनिका पाटनी ने भी सफलता अर्जित की है। बता दें कि परीक्षा उत्तीर्ण कर सीए में चयनित होने वाली मोनिका ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा महर्षि विद्या मंदिर भवाली से तथा इंटरमीडिएट तक की शिक्षा हरमन माइनर स्कूल भीमताल से प्राप्त की। तत्पश्चात उन्होंने दिल्ली से सीए की कोचिंग कर दिसंबर 2021 में इसकी परीक्षा दी थी। बताते चलें कि तीन भाई-बहनों में सबसे छोटी मोनिका के पिता जहां टी बोर्ड से सेवानिवृत्त सहायक प्रबंधक हैं वहीं उनकी माता एक कुशल गृहणी हैं।
(CA Exam Result 2021) यह भी पढ़ें- देवभूमि की बेटी समिष्ठा ने बढ़ाया उत्तराखण्ड का गौरव, 7.5 लाख रुपए का मिला पैकेज