सड़क दुर्घटना, आजकल होने वाली असामयिक मृत्यु का प्रमुख कारण बन चुकी है। अब पड़ोसी राज्य देवभूमि हिमाचल प्रदेश से एक ऐसी ही दुखद खबर आ रही है जहां हुई सड़क दुर्घटना में एक आर्मी कैप्टन की मौत हो गई। बताया गया है कि कैप्टन वर्तमान में छुट्टियों में अपने घर आई थी उसी दौरान यह हादसा हुआ। हादसे के वक्त अपनी दोस्त के साथ स्कूटी पर जा रही थीं। तभी अचानक उनकी स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई जिसमें कैप्टन गम्भीर रूप से घायल हो गई और उन्होंने अस्पताल में दम तोड दिया। हादसे की सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने कैप्टन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जिसके बाद उसे मृतका के परिजनों को सौंप दिया गया। जिसके बाद आज कैप्टन का अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया गया। कैप्टन की अचानक मौत की खबर मिलने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के लाहौल के गौशाल गांव की रहने वाली रोहिणी आर्मी कैंप जालंधर में मिलिट्री नर्सिंग सर्विस (एमएनएस) में एक कैप्टन के रूप में तैनात थी। वह इन दिनों 40 दिन की छुट्टी पर अपने दूसरे घर कुल्लू के दुआड़ा आई हुई थीं। अपनी छुट्टियों के दौरान जब वह अपनी दोस्त के साथ स्कूटी से घूमने जा रही थीं तो इस बीच सड़क पर लगे स्पीड ब्रेकर से उनकी स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई जिससे रोहिणी के सिर से हेलमेट के खुल गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे में रोहिणी के सिर पर गंभीर चोटें लग गई थी जिसके कारण पहले तो वह कोमा में चली गई और फिर अचानक उसने अस्पताल में ही दम तोड दिया। हादसे की सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द किया। जिसके बाद गमहीन माहौल में आज कैप्टन रोहिणी का अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया गया। दर्दनाक हादसे में जवान बेटी की मौत की खबर से परिजन सदमे में हैं। रोहिणी के माता-पिता की आंखों से तो आंसू थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। इस हादसे से घर-परिवार के साथ ही पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है।