Champawat NDA: गौरवान्वित हुआ उत्तराखण्ड, एनडीए में चयनित हुए संकेत चंद, प्रशिक्षण प्राप्त कर बनेंगे भारतीय सेना में अफसर…
राज्य की होनहार प्रतिभाएं आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। बात अगर सैन्य क्षेत्रों की करें तो राज्य के सर्वाधिक युवा सेना में जाकर देशसेवा करने को लालायित रहते हैं। प्रतिवर्ष देश की सेनाओं में भर्ती होने वाले राज्य के युवाओं की संख्या इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है। आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसने एनडीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। जी हां हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के चम्पावत जिले के बनबसा निवासी संकेत चंद की, जिनका चयन एनडीए में हो गया है। उनकी इस अभूतपूर्व सफलता से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।
(Champawat NDA)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड हुआ गौरवान्वित, चैतन्य पांडेय का एनडीए में चयन, देशभर में हासिल की चौथी रैंक
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के चम्पावत जिले के बनबसा निवासी संकेत चंद का चयन एनडीए में हो गया है। बता दें कि वर्ष 2020 में केंद्रीय विद्यालय एनएचपीसी से विज्ञान वर्ग में इंटरमीडिएट की परीक्षा अच्छे अंकों से उत्तीर्ण करने वाले संकेत की माता जानकी चंद एक कुशल गृहणी हैं जबकि उनके पिता बहादुर चंद टनकपुर पावर स्टेशन में कार्यरत हैं। संकेत ने अपनी इस अभूतपूर्व सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों के साथ ही अपनी कड़ी मेहनत और लगन को दिया है।
(Champawat NDA)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड का अमृतांशु बनेगा सैन्य अफसर, एनडीए में हुआ चयन, प्रथम प्रयास में ही मिली सफलता