Earthquake uttarakhand bhukamp news: भूकंप के तेज झटकों से फिर डोल उठी देवभूमि की धरती, शनिवार सुबह सुबह महसूस किए गए तेज झटके..
शनिवार सुबह सुबह एक बार फिर उत्तराखण्ड की धरती भूकंप के झटकों से डोल उठी। मिल रही जानकारी के अनुसार भूकंप के ये झटके सुबह उत्तरकाशी जिले के साथ ही श्रीनगर में महसूस किए गए। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.1 दर्ज की गई। जो शनिवार सुबह 5 बजकर 03 मिनट पर आया। जिसका केन्द्र उत्तरकाशी जिले से 39 किलोमीटर पूर्व में टिहरी जनपद के अंतर्गत अक्षांश 30.72 और देशांतर 78.85 पर बताया गया है जबकि इसकी गहराई 28 किमी बताई गई है।
(Earthquake uttarakhand bhukamp news)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: भूकंप के तीव्र झटकों से फिर डोली देवभूमि, दहशत में घरों से बाहर निकले लोग
अभी तक जहां जान-माल के नुक़सान की कोई खबर नहीं है वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि भूकंप के झटके तेज झटकों से सुबह सुबह एकाएक घर हिलने लगे। जिससे डरे सहमे लोग घरों से बाहर निकल आए। इस संबंध में जहां मोडिफाइड मर्कली का कहना है कि भूकंप की तीव्रता इतनी तेज थी कि इसे सभी ने महसूस किया होगा वहीं नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक 4.1 तीव्रता के भूकंप से प्लास्टर और कांच की बनी चीजें टूट सकती हैं।
(Earthquake uttarakhand bhukamp news)