Roorkee Ganga Canal: सेल्फी लेना पड़ा भारी, अनियंत्रित होकर समाएं गंग नहर में, पुलिस कर रही है तलाश…
आजकल युवाओं में सेल्फी लेने की होड़ इस कदर मची है कि अनेक बार उनकी जान पर बन आती है। आए दिन सोशल मीडिया पर भी ऐसी वीडियो और खबरें देखने को मिलती हैं, उसके बाद भी युवाओं के सर से सेल्फी लेने का भूत नहीं उतरता। अभी एक ऐसी ही खबर आज राज्य के हरिद्वार जिले के रुड़की क्षेत्र से सामने आ रही है, जहां सेल्फी लेना चार दोस्तों को काफी महंगा साबित हुआ। सेल्फी के चक्कर में दो युवकों ने अपनी जान गंवानी पड़ी। बता दें कि यूपी से उत्तराखंड घूमने आए चार युवकों मे से दो युवकों की जान चली गई। दोनों युवकों की मौत सेल्फी के दौरान पैर फिसलकर नहर में गिरने के कारण हो गई। हालांकि अभी दोनों के शवों को बरामद नहीं किया गया है।
(Roorkee Ganga Canal)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में सेल्फी बनी मौत का कारण शादी में सेल्फी ले रहा युवक हुआ मौत का शिकार
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के मेरठ से चार दोस्त भरत निवासी मोदीपुरम, मेरठ, संदीप निवासी हवेली के पास, बागपत, अभिषेक जैन निवासी चौहान एंक्लेव बागपत और राकेश निवासी बड़ौत रोड, बागपत शुक्रवार की सुबह कार से मसूरी घूमने के लिए जा रहे थे। सुबह करीब चार बजे वे लोग रुड़की पहुंचे। जहां उन्होंने अपनी कार सोलानी पार्क के पास रोक दी। इसके बाद चारों दोस्त कार से नीचे उतरकर गंगनहर के किनारे खड़े होकर सेल्फी लेने लगे। सेल्फी लेने के दौरान एकाएक भरत और संदीप का पैर अचानक फिसल गया और दोनों गंगनहर में डूबने लगे। दोनों दोस्तों को डूबता देख अभिषेक और राकेश ने उनको बचाने का प्रयास किया, लेकिन गंगनहर के तेज बहाव में दोनों बहकर लापता हो गए। पुलिस ने हादसे की सूचना दोनों के परिजनों को दी जिसके बाद दोनों के परिजन रुड़की पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली। वहीं परिजनों ने हादसे को संदिग्ध मानते हुए पुलिस से जांच करने की मांग की है। कोतवाली प्रभारी दीप कुमार के अनुसार दोनों युवकों की तलाश एसडीआरएफ टीम के द्वारा की जा रही है।
(Roorkee Ganga Canal)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पुल पर सेल्फी खींच रहा युवक असंतुलित होकर नदी में गिरा, मौके पर ही हुई मौत