Richa joshi UGC NET: सीमांत जिले की ऋचा जोशी ने हासिल किया मुकाम, यूजीसी नेट परीक्षा के परिणामों में पाई सफलता…
बहुमुखी प्रतिभा के धनी राज्य के युवा आज हर क्षेत्र में छाए हुए हैं। खासतौर पर राज्य की बेटियों ने चहुंओर अपनी काबिलियत का परचम लहराकर अनेकों बार समूचे राज्य को गौरवान्वित होने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है। चाहे शिक्षा का क्षेत्र हों, या हों खेल का मैदान, नृत्य का रंगमंच हों या फिर गीत संगीत और सिनेमा जगत की दुनिया, आज ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं है जहां राज्य की होनहार बेटियों ने अपनी प्रतिभा का जलवा ना बिखेरा हों। हाल ही में घोषित यूजीसी नेट के परीक्षा परिणामोंमें भी राज्य की अनेकों बेटियों ने सफलता अर्जित की है। राज्य की जिन बेटियों ने यूजीसी नेट परीक्षा 2021 में उत्तीर्ण की है, उनमें सीमांत पिथौरागढ़ जिले की रहने वाली ऋचा जोशी भी शामिल हैं। ऋचा की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।
(Richa joshi UGC NET) यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: परिवार की जिम्मेदारी के साथ तृप्ति की पढ़ाई में रही ऐसी लगन उत्तीर्ण की नेट परीक्षा
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के जगदंबा कालोनी निवासी ऋचा जोशी ने यूजीसी नेट जेआरएफ परीक्षा में 99.65 परसेंटाइल अंकों के साथ सफलता हासिल की है। बता दें कि वर्तमान में लक्ष्मण सिंह महर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पिथौरागढ़ में इतिहास विषय की छात्रा ऋचा के पिता चितामणी जोशी जहां एक शिक्षक हैं वहीं उनकी माता इंद्रा जोशी एक कुशल गृहिणी हैं। ऋचा ने अपनी इस अभूतपूर्व सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों को दिया है।
(Richa joshi UGC NET)