UGC NET exam 2021: आशुतोष भट्ट ने यूजीसी नेट की परीक्षा में अर्जित की सफलता, पहाड़ से ही की है पढ़ाई….
अमूमन लोग कहते रहते हैं कि पहाड़ में पढ़कर उनके नौनिहालों का भविष्य सुरक्षित नहीं है। लेकिन यह भी सच है कि बेशक पहाड़ में सुविधाओं का अभाव हों, संसाधनों की कमी हों परन्तु यहां होनहार प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है यही कारण है राज्य के पर्वतीय क्षेत्र के वाशिंदे विपरीत भौगोलिक परिस्थितियों एवं सीमित संसाधनों के बावजूद अपनी कड़ी मेहनत के बलबूते न केवल ऊंचे-ऊंचे मुकाम हासिल कर रहे हैं बल्कि अपने प्रतिद्वंद्वियों को भी कड़ी टक्कर दे रहे हैं। हाल ही में घोषित यूजीसी नेट के परीक्षा परिणामों में भी पहाड़ के कई वाशिंदों ने सफलता अर्जित कर अपने सपने को साकार करने की दिशा में कदम बढ़ाने के साथ ही राज्य को गौरवान्वित होने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है। आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसने संस्कृत विषय से यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। जी हां.. हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के रूद्रप्रयाग जिले के रहने वाले आशुतोष भट्ट की, जिन्होंने अपने दूसरे प्रयास में यह मुकाम हासिल किया है।
(UGC NET exam 2021)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: कुटी रावत ने 99.7 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की जूनियर रिसर्च फैलोशिप परीक्षा
बता दें कि मूल रूप से राज्य के रूद्रप्रयाग जिले के क्वीलाखाल गांव निवासी आशुतोष भट्ट ने हाल ही में घोषित यूजीसी नेट परीक्षा 2021 के परिणामों में सफलता अर्जित की है। आशुतोष ने अपनी इंटरमिडिएट की शिक्षा रूद्रप्रयाग के संस्कृत महाविद्यालय से उत्तीर्ण की है। बता दें कि एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले आशुतोष के पिता विजय प्रकाश भट्ट पंडिताई का कार्य करते हैं जबकि उनकी मां सरस्वती देवी आंगनबाड़ी में टीचर हैं। तीन भाई बहनों में सबके दुलारे आशुतोष की इस अभूतपूर्व सफलता से जहां परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे गांव में खुशी की लहर है।
(UGC NET exam 2021)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: ऋचा जोशी ने 99.65% अंकों के साथ उत्तीर्ण की नेट परीक्षा, पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर