Uttarakhand Home Examination: उत्तराखण्ड बोर्ड से संबद्ध स्कूलों की गृह परीक्षाओं का परीक्षा कार्यक्रम जारी, देखिए टाइम टेबल…
उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद से संबद्ध स्कूलों सरकारी, अर्द्ध सरकारी एवं निजी विद्यालयों में पढ़ने वाले छठी से नौवीं तथा ग्यारहवीं कक्षा के छात्र छात्राओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जी हां.. यह खबर इन सभी कक्षाओं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की परीक्षा के संबंध में है। जिसके अनुसार उत्तराखंड बोर्ड से संबंधित सभी स्कूलों में संचालित होने वाली गृह परिक्षाओं की तिथि में संशोधन कर नई तिथि घोषित कर दी गई है। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी की ओर से राज्य के सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेज दिया गया है। जिसमें कहा गया है कि सभी विद्यालयों में छठवीं से नौवीं और 11वीं की कक्षाओं में गृह परीक्षाएं का संचालन अनिवार्य रूप से 14 मार्च से 25 मार्च के मध्य किया जाए।
(Uttarakhand Home Examination)
यह भी पढ़ें- उतराखण्ड: टेबलेट के वादे बस सपने, पहाड़ के स्कूल अभी भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित
पत्र में यह भी कहा गया है कि कक्षा नौवीं और 11वीं की परीक्षाएं पहली पाली में साढ़े नौ से साढ़े 12 और दूसरी पाली में दोपहर एक बजे से चार बजे के बीच संचालित की जाए तथा छठवीं से आठवीं कक्षा तक की परीक्षाएं पहली पाली में साढ़े नौ से 12 बजे और दोपहर बाद डेढ़ बजे से तीन बजे के बीच होंगी। इस दौरान कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने के दिशानिर्देश भी शिक्षा निदेशक द्वारा दिए गए हैं। देखिए टाइम टेबल:-
(Uttarakhand Home Examination)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के स्कूलों में अब इस तरह होगी पढ़ाई, सरकार ने बनाए नए नियम, अच्छे से पढ़ लीजिए