Connect with us
Uttarakhand News: tollywood film star allu arjun fame pushpa reached dehradun

उत्तराखण्ड

टॉलीवुड सुप्रसिद्ध अभिनेता अल्लू अर्जुन फेम पुष्पाराज पहुंचे उत्तराखंड की हसीन वादियों में

Allu Arjun In Dehradun: उत्तराखंड की हसीन वादियों में कुछ सुकून के पल बिताने पहुंचे सुप्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता अल्लू अर्जुन फेम पुष्पराज

शहर की भागा दौड़ और चकाचौंध दुनिया से पर्यटकों के साथ ही बड़े बड़े दिग्गज बॉलीवुड सितारे भी आराम फरमाने और सुकून के पल व्यतीत करने के लिए हमेशा उत्तराखंड को ही पहले प्राथमिकता देते हैं। बता दें की टॉलीवुड सुप्रसिद्ध अभिनेता अल्लू अर्जुन उर्फ पुष्पराज ( पुष्पा) भी देहरादून पहुंचे हैं। बताते चलें कि गुरुवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर अल्लू अर्जुन पहुंचे तो प्रशंसकों ने पुष्पराज को पहचान लिया। इसके बाद अल्लू अर्जुन ने अपने प्रशंसकों के साथ फोटो भी खिंचाई। अल्लू अर्जुन नरेंद्र नगर मे स्थित होटल आनंदा में ठहरे हुए है।(Allu Arjun In Dehradun)
यह भी पढ़िए: विडियो: CM धामी ने अक्षय कुमार को पहनाई पहाड़ी टोपी, बनेंगे उत्तराखण्ड के ब्रांड एंबेसडर

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार यानी आज बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध अभिनेता अल्लू अर्जुन देहरादून पहुंचे हैं। बता दें कि हाल ही में रिलीज हुई साउथ की एक्शन और ड्रामा से भरपूर फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला है। फिल्म में अल्लू अर्जुन ने मुख्य भूमिका निभाई है। अल्लू अर्जुन की इस फिल्म को दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड 2022 में फिल्म आफ द ईयर का अवार्ड मिल चुका है। बताते चलें कि अल्लू अर्जुन के देहरादून पहुंचने की खबर सिर्फ कारोबारी नितिन पुंडीर को थी। नितिन पांडे ने अल्लू को गुलदस्ता भेंट किया जिसको अल्लू ने अभिवादन के साथ स्वीकार किया। बता दें की अल्लू अर्जुन अपने किसी फिल्म की शूटिंग के लिए नहीं बल्कि अपने एक दोस्त के साथ उत्तराखंड घूमने के लिए पहुंचे हैं।

देवभूमि दर्शन के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!