Connect with us
Uttarakhand news: Army jawan saurabh who came home on leave, died due to bike accident in dehradun.

UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

उत्तराखंड: सड़क हादसे में बाइक हुई दुर्घटनाग्रस्त छुट्टी पर घर आए सेना के जवान की मौत

Dehradun Bike Accident: भीषण सड़क हादसे में सेना के जवान ने मौके पर ही तोड़ा दम, बाइक में सवार दो अन्य युवक भी गंभीर रूप से घायल..

उत्तराखण्ड में तेज रफ्तार का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। लगभग रोज ही राज्य के किसी ना किसी हिस्से से दर्दनाक सड़क हादसे की दुखद खबरें सामने आ रही है, ऐसी ही एक खबर आज देहरादून जिले से सामने आ रही है जहां हुए भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान सौरव के रूप में हुई है। बताया गया है कि मृतक भारतीय सेना में तैनात था और इन दिनों छुट्टियों पर अपने घर आया हुआ था। हादसे की खबर से जहां मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में भी शोक की लहर दौड़ गई है।
(Dehradun Bike Accident)
यह भी पढ़ें- चंपावत: नहीं मिला वाहन तो बारात की गाड़ी में लिफ्ट लेकर बेटी के साथ काल का ग्रास बनी शिक्षिका

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राजधानी देहरादून के नई बस्ती जैतनवाला निवासी 24 वर्षीय सौरव रोका भारतीय सेना में कार्यरत थे। वर्तमान में उनकी पोस्टिंग असम में थी। बताया गया है कि इन दिनों वह छुट्टी पर घर आए हुए थे। शनिवार को सौरव अपने दोस्त अमर नेगी और हिमांशु थापा के साथ मोटरसाइकिल पर जाखन स्थित जोहड़ी मार्ग जा रहे थे. उसी दौरान बाइक के पेड़ से टकरा जाने से यह भयावह सड़क हादसा जाखन स्थित जोहड़ी मार्ग पर घटित हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों अमर नेगी और हिमांशु थापा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है।
(Dehradun Bike Accident)

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: सियाचिन में शहीद हवलदार जगेंद्र सिंह चौहान का पार्थिव शरीर पहुंचा घर

More in UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!