UGC NET EXAM 2021: गौरवान्वित पल: श्वेता ने अपने पहले ही प्रयास में हासिल किया मुकाम, उत्तीर्ण की यूजीसी नेट परीक्षा…
होनहार वाशिंदों की ऊंची-ऊंची सफलताओं के बल पर खुद को गौरवान्वित महसूस करने वाला उत्तराखण्ड आज किसी भी क्षेत्र में भी पीछे नहीं हैं। राज्य के युवाओं ने लगभग हर क्षेत्र में अपनी काबिलियत का परचम लहराकर समूचे देश-विदेश में उत्तराखण्ड का मान बढ़ाया है। खासतौर पर राज्य की बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही होनहार प्रतिभा से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसने अपने पहले ही प्रयास में यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। जी हां.. हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले की रहने वाली श्वेता सकलानी की। श्वेता की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।
(UGC NET EXAM 2021)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: सिंगाली गांव की निकिता ने पास की कंप्यूटर साइंस विषय से यूजीसी नेट परीक्षा
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत:-
बता दें कि मूल रूप से राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले के जौनपुर विकासखंड के सकलाना पट्टी क्षेत्र के हवेली गांव निवासी श्वेता सकलानी ने अपने पहले ही प्रयास में यूजीसी नेट परीक्षा 2021 उत्तीर्ण कर ली है। देवभूमि दर्शन से खास बातचीत में श्वेता ने बताया कि उन्होंने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा गांव के ही स्कूल से प्राप्त की है। तत्पश्चात वर्ष 2016 में उन्होंने इंटरमीडिएट की परीक्षा, अटल उत्कृष्ट शहीद नागेंद्र दत्त सकलानी राजकीय इंटर कॉलेज पुजारागांव से उत्तीर्ण की है। श्वेता की इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार के साथ ही उनके परिवार में भी खुशी की लहर है। श्वेता ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है।
(UGC NET EXAM 2021)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: ऋचा जोशी ने 99.65% अंकों के साथ उत्तीर्ण की नेट परीक्षा, पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर