Connect with us
Uttarakhand news: accident in Rudraprayag, three women died due to being buried under an earthen mound.

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड: पहाड़ में भयावह हादसा, मिट्टी के टीले के नीचे दबने से तीन महिलाओं की मौत

Rudraprayag News: मिट्टी का टीला ढहने से जिंदा दफन हुई तीन महिलाएं, परिवारों में कोहराम, क्षेत्र में पसरा मातम..

राज्य के रूद्रप्रयाग जिले से भयावह हादसे की हृदयविदारक दुखद खबर सामने आ रही है जहां मिटटी के टीले के नीचे दब जाने से तीन महिलाओं की मौत हो गई है। बताया गया है कि यह तीनों महिलाएं घर की लिपाई के लिए मिट्टी लेने गई थी। हादसे की खबर से जहां मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में भी मातम पसरा हुआ है। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमों ने मौके पर पहुंचकर मृतकों के शवों को मलबे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
(Rudraprayag News)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड में भीषण सड़क हादसा, रोडवेज बस और ट्रक की हो गई जबरदस्त भिड़ंत

प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह भयावह घटना रुद्रप्रयाग और टिहरी जिले के सीमावर्ती चिरबटिया क्षेत्र में उस समय घटित हुई जब गुरूवार दोपहर को लुठियाग गांव निवासी आशा देवी पत्नी दिनेश सिंह, माला देवी पत्नी दर्शन सिंह और सोना देवी पत्नी पूरण सिंह , गांव की ही अन्य तीन महिलाओं के साथ पास में ही स्थित थाती गांव में मिट्टी लेने गई थी। इसी दौरान एकाएक मिट्टी के टीले के ऊपर की तरफ का बड़ा हिस्सा टूटकर महिलाओं के ऊपर जा गिरा, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि गांव की तीन अन्य महिलाओं ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।
(Rudraprayag News)

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: दहेज के भेंट चढ़ी पहाड़ की एक और बेटी, 2 वर्ष पूर्व हुई थी शादी

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!