Siddarth college murder case: पुलिस ने हत्यारोपी छात्र को किया गिरफ्तार, मामले का खुलासा कर उठाया हत्याकांड के वास्तविक कारणों से पर्दा…
बीते गुरुवार को राजधानी देहरादून में हुए वंशिका बंसल हत्याकांड के संबंध में एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। पुलिस विभाग की टीम ने हत्याकांड के आरोपित छात्र आदित्य को रायपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इतना ही नहीं पुलिस की पूछताछ में आरोपी छात्र ने अपना जुर्म कबूलते हुए वंशिका को मारने का कारण भी बता दिया है। जिसके आधार पर देहरादून पुलिस की ओर से मामले का खुलासा कर दिया गया है। बता दें कि शुक्रवार को पुलिस कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूड़ी ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि रायपुर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपित आदित्य को गुरुवार देर रात रायपुर स्थित शिवगंगा एन्क्लेव से गिरफ्तार कर लिया था।
(Siddarth college murder case) यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड में सनसनीखेज वारदात, छात्रा की गोली मारकर हत्या, मौके से फरार हुआ आरोपी
बता दें कि आरोपी आदित्य वर्तमान में ईश्वर विहार सुंदरवाला रायपुर में रहता था जबकि मूल रूप से वह उत्तर प्रदेश के ग्राम उनखेड़की जिला शामली का रहने वाला था। पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि दरअसल वंशिका ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो पोस्ट की थी। जिस पर आदित्य ने भी कमेंट किया था, परंतु वंशिका को यह पसंद नहीं आया और उसने आदित्य को इसके लिए काफी डांटा। इतना ही नहीं दोनों में कहासुनी होने पर वंशिका ने इसकी शिकायत अपने सीनियर छात्रों से की थी। जिस पर बीते रोज सीनियर छात्रों ने केवल आदित्य की पिटाई की और वंशिका के पैर छूकर उससे माफी भी मंगवाई। अपने इसी अपमान का बदला लेने के लिए आदित्य ने वंशिका को गोली मार दी थी और घटना के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया था।
(Siddarth college murder case)