Missing Jawan Himanshu Singh: छुट्टियां खत्म कर ड्यूटी के लिए निकला था कुमाऊं रेजिमेंट का जवान, अभी तक नहीं पहुंचा ड्यूटी में, परेशान परिजनों ने पुलिस से लगाई खोजबीन की गुहार..
राज्य के नैनीताल जिले की हल्द्वानी तहसील क्षेत्र से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां अपनी छुट्टियां खत्म कर ड्यूटी को निकले कुमाऊं रेजिमेंट के एक जवान के अचानक लापता होने से हड़कंप मच गया है। लापता जवान की पहचान हिमांशु सिंह के रूप में हुई है। लापता जवान की उम्र महज 23 वर्ष बताई गई है। काफी खोजबीन के बाद परिजनों ने थकहारकर आखिरकार अब कोतवाली पुलिस में हिमांशु के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराकर पुलिस से बेटे की खोजबीन की गुहार लगाई है। जिस पर पुलिस विभाग की टीम ने लापता जवान की तलाश शुरू कर दी है।
(Missing Jawan Himanshu Singh) यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: आईटीबीपी की 36वीं बटालियन का जवान लापता, शेयर करें जवान को ढूंढने में मदद करें
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले की हल्द्वानी तहसील क्षेत्र के बिठौरिया नम्बर एक निवासी हिमांशु सिंह भारतीय सेना की कुमाऊं रेजिमेंट में कार्यरत हैं। बताया गया है कि वह 45 दिनों की छुट्टियां खत्म करने के बाद बीते 22 फरवरी को घर से ड्यूटी के लिए निकला था परंतु अभी तक न तो वह ड्यूटी पर पहुंचा है और ना ही उसकी कोई खोज खबर है। वर्तमान में उसकी तैनाती पश्चिम बंगाल में बताई गई है। परिजनों का कहना है कि हिमांशु ने 24 और 28 फरवरी को किसी अन्य नम्बर से फोन किया था तथा मुरादाबाद पहुंचने पर उसने एटीएम से पैसे भी निकाले थे। परंतु 28 फरवरी के बाद उसका कहीं कोई पता नहीं चल पाया है।
(Missing Jawan Himanshu Singh)