Connect with us
Uttarakhand news: due to kathgodam bridge work new traffic route plan for Kumaon region hills area

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड: कुमाऊं मंडल के पर्वतीय क्षेत्रों के लिए लिए जारी हुआ नया रूट प्लान, अच्छे से देख लें

Kumaon Region Traffic Plan: पुल निर्माण के कारण आंशिक रूप से बंद हुआ भीमताल भवाली मोटर मार्ग, अब कुछ दिनों तक हल्द्वानी से पहाड़ जाने के लिए करना होगा इस रूट प्लान का प्रयोग, होली में घर जाने से पहले एक बार जरूर देख लें…

हल्द्वानी से पहाड़ जाने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसके मुताबिक अब यात्रियों को कुछ दिनों तक पहाड़ जाने के लिए अलग-अलग रूटों का प्रयोग करना होगा। ऐसा फैसला नैनीताल-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित एक साइड के कलसिया पुल के ध्वस्त होने के कारण लिया गया है। इस संबंध में एसपी ट्रैफिक डा. जगदीश चंद्र ने नया रूट प्लान जारी कर दिया है। पुल का निर्माण होने तक इसी रूट प्लान का प्रयोग किया जाएगा। यदि आप भी इन दिनों या फिर होली के अवसर पर पहाड़ जाने की सोच रहे हैं तो नया ट्रेफिक रूट प्लान देखकर ही घर से निकले।
(Kumaon Region Traffic Plan)
यह भी पढ़ें- काठगोदाम नैनीताल मार्ग पर पुल का 27 फरवरी से पुनर्निर्माण कार्य होगा शुरू, जारी होगा रूट प्लान

आइए जानते हैं न‌ए रूट प्लान के बारे में, पुल निर्माण होने तक आवश्यक रूप से करना होगा इसका प्रयोग:-

1) चम्पावत, लोहाघाट व पिथौरागढ़ जाने वाले भारी व हल्के वाहन वाया चोरगलिया या किच्छा होते हुए टनकपुर मार्ग से जाएंगे।
2) नैनीताल, अल्मोड़ा व भवाली जाने वाले छोटे वाहन वाया कालाढूंगी होते हुए नैनीताल मार्ग से जाएंगे।
3) अल्मोड़ा व भवाली जाने वाले भारी वाहन कालाढूंगी से मंगोली होकर ज्योलीकोट नंबर एक बैंड से भवाली को जाएंगे।
4) नैनीताल, मुक्तेश्वर, भवाली, भीमताल व बेतालघाट जाने वाले भारी वाहन रात 10 से सुबह पांच तक इसी मार्ग का प्रयोग करेंगे। इस दौरान एक साइड का दूसरा कलसिया पुल भारी वाहनों के लिए खुला रहेगा। छोटे वाहनों के आवागमन के लिए यह मोटर मार्ग पूरे दिन खुला रहेगा। अपनी लेन में वाहन चलेंगे।
5)पहाड़ी क्षेत्रों से आने वाले भारी वाहन नारीमन तिराहा काठगोदाम से गौलापार होते हुए हल्द्वानी आएंगे।
(Kumaon Region Traffic Plan)

यह भी पढ़ें- देहरादून में जल्द दौड़ेगी मेट्रो इन जगहों पर बनेंगे रेलवे स्टेशन और बेहद खास होगा रूट प्लान

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!