ITBP training: हादसे के बाद निकाला गया शहीद जवान का शव, हादसे के कारणों की जांच में जुटी पुलिस विभाग की टीम..
समूचे उत्तराखण्ड के लिए एक दुखद खबर पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश से सामने आ रही है जहां सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में नदी क्रॉसिंग ट्रेनिंग के दौरान आईटीबीपी का एक कमांडो जवान यमुना नदी में डूबने से शहीद हो गया। ड्यूटी के दौरान शहीद हुए जवान की पहचान 25 वर्षीय राकेश प्रजापति के रूप में हुई है। बताया गया है कि वह मूल रूप से राज्य के उधमसिंह नगर जिले का रहने वाला था। जवान के शहादत की खबर से जहां परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में भी शोक की लहर है। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने गोताखोरों की मदद से ट्रेनर कमांडो का शव नदी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस विभाग की टीम हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है।
(ITBP training) यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: कश्मीर बार्डर से दुखद खबर, मां भारती की सेवा करते हुए जगेंद्र चौहान शहीद
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के उधमसिंह नगर जिले की खटीमा तहसील के बग्गा गांव निवासी राकेश प्रजापति पुत्र सुरली प्रजापति आईटीबीपी में कमांडो था। बताया गया है कि इन दिनों गोविंद घाट में आईटीबीपी बीटीसी पंचकूला, हरियाणा के 110 जवानों की नदी क्रॉसिंग ट्रेनिंग चल रही है। बीते रोज ट्रेनिंग के दौरान राकेश तैरते-तैरते काफी आगे पहुंच गया परंतु गहरे पानी में जाने के कारण वह बाहर नहीं निकल पाया और घटनास्थल पर ही उसने दम तोड दिया। उसके आकस्मिक निधन की खबर से परिवार में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों की आंखों से अश्रुओं की धारा थमने का नाम नहीं ले रही हैं।
(ITBP training)