National Women’s Kabaddi Team: गौरवान्वित पल, राष्ट्रीय महिला कबड्डी टीम में चयनित हुई ललिता बधानी, हरियाणा में होने वाली राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में करेंगी प्रतिभाग…
राज्य की होनहार प्रतिभाएं आज अपनी काबिलियत के दम पर चहुंओर छाई हुई है। खासतौर पर राज्य की बेटियों ने अपने हुनर के बलबूते ऊंचे-ऊंचे मुकाम हासिल कर अनेकों बार देवभूमि उत्तराखंड का मान बढ़ाया है। ऐसी ही एक खबर आज राज्य के नैनीताल जिले से सामने आ रही है जहां की एक और होनहार प्रतिभा का चयन राष्ट्रीय महिला कबड्डी टीम में चयनित हो गई है। जी हां.. हम बात कर रहे हैं मूल रूप से नैनीताल जिले के कोटाबाग क्षेत्र के पवलगढ़ निवासी ललिता बधानी की, जिनके राष्ट्रीय महिला कबड्डी टीम में चयनित होने पर जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।
(National Women’s Kabaddi Team)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: बिटियाँ को बधाई , लुठियाग गांव की शिखा मेहरा का राष्ट्रीय कबड्डी टीम में चयन
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत:-
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत में ललिता ने बताया कि उनका चयन राष्ट्रीय महिला कबड्डी टीम में हो गया है। बचपन से ही बहुमुखी प्रतिभा की धनी ललिता अभी तक राष्ट्रीय स्तर की कई कबड्डी प्रतियोगिताओं में भी प्रतिभाग कर चुकी हैं। वर्तमान में ललिता बी.पी.एड. पैठाणी पौड़ी गढ़वाल में फाइनल ईयर की छात्रा है। बात करें अगर ललिता की शिक्षा की तो उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज पवलगढ़ से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के उपरांत पीएनजी कॉलेज रामनगर स्नातक एवं स्नातकोत्तर (एमए) की डिग्री हासिल की है। इसके साथ ही वह एक एनसीसी कैडेट भी है। राष्ट्रीय महिला कबड्डी की सीनियर टीम में चयनित होने के उपरांत अब वह हरियाणा में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय सीनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी।
(National Women’s Kabaddi Team)
यह भी पढ़ें- गौरवान्वित हुआ उत्तराखंड, DIG कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे को पीएम मोदी ने दिया पीएचडी अवार्ड