Neeraj rathore uttarakhand cricket: राज्य की अंडर 25 क्रिकेट टीम में शामिल हुए नीरज, सेना में तैनात हैं पिता…
उत्तराखण्ड के युवा आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। बात खेल जगत की करें तो राज्य की अनेकों प्रतिभाओं ने अपनी काबिलियत का शानदार प्रदर्शन कर ऊंचे ऊंचे मुकाम हासिल किए है। आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसका चयन प्रदेश की अंडर-25 क्रिकेट टीम में हो गया है। जी हां हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के बागेश्वर जिले के रहने वाले नीरज राठौर की, बतौर ओपनर बल्लेबाज उत्तराखण्ड की टीम में शामिल होने वाले नीरज की इस अभूतपूर्व सफलता से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।
(Neeraj rathore uttarakhand cricket)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: कोटाबाग की ललिता का राष्ट्रीय महिला कबड्डी टीम में हुआ चयन, प्रदेश का बड़ा मान
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के बागेश्वर जिले के दुग नाकुरी तहसील के गांव महोली निवासी नीरज राठौर का चयन प्रदेश की अंडर-25 क्रिकेट टीम में हो गया है। बता दें कि वर्तमान में देहरादून में रहकर एकेडमी चलाने वाले नीरज के पिता गंगा सिंह सेना में सूबेदार पद पर तैनात हैं तथा वर्तमान में उनकी तैनाती जम्मू में है जबकि नीरज की माता पार्वती देवी, नीरज की दोनों बहनों के साथ लखनऊ में रहती हैं। बताते चलें कि नीरज ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा गांव के प्राथमिक विद्यालय से हासिल की है। जिसके बाद उन्होंने पिता के साथ पठानकोट में रहकर हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण की तत्पश्चात लखनऊ से इंटरमीडिएट की पढ़ाई की है।
(Neeraj rathore uttarakhand cricket)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: बिटियाँ को बधाई , लुठियाग गांव की शिखा मेहरा का राष्ट्रीय कबड्डी टीम में चयन