Delhi Road Accident: नौकरी के लिए पहाड़ से दिल्ली गए थे जनक जनार्दन, दर्दनाक हादसे में पत्नी बेटे की मौत, धड़ से अलग हुआ बेटे का सिर, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़…
राजधानी दिल्ली से एक दिल को दहला देने वाली दुखद खबर सामने आ रही है जहां मूल रूप से उत्तराखंड के रहने वाले एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। बताया गया है कि यह हृदयविदारक वाकया उस समय घटित हुआ जब बीते रोज दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन इलाके में बारापुला फ्लाईओवर पर एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने ऑटो को टक्कर मारने के बाद आगे जा रही एक कैब को टक्कर मार दी। जिससे जहां एक ओर ऑटो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार यात्री गंभीर रूप से घायल होकर काफी दूर जा गिरे वहीं एक 13 वर्षीय किशोर का सिर धड़ से अलग हो गया जबकि हादसे में मृतक किशोर के पिता, भाई और ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गए और मृतक की मां ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड दिया। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने आरोपी कार चालक नोएडा सेक्टर-78 निवासी मुकुल तोमर को गिरफ्तार कर लिया है।
(Delhi Road Accident)यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: नदी किनारे पिकनिक मनाने गए दसवीं के छात्र की नदी में डूबने से मौत, परिजनों में कोहराम
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के घुनवारा गांव निवासी जनक जनार्दन भट्ट वर्तमान में अपने परिवार के साथ ई-616, वेस्ट विनोद नगर में रहते हैं। परिवार में उनकी पत्नी गीता, दो बेटे कार्तिक और आयुष थे। बताया गया है कि नोएडा की एक मल्टी नेशनल कंपनी में नौकरी करने वाले जनक बीते रोज अपने पूरे परिवार के साथ, दक्षिणी दिल्ली के साकेत इलाके में रहने वाले अपने बड़े भाई मुकेश के घर गए थे। दिन भर स्वजनों के साथ होली खेलने के बाद जैसे ही वह शाम को आटो से वापस अपने घर की ओर लौट रहे थे तो बारापुला फ्लाईओवर पर यह दर्दनाक हादसा घटित हो गया। जिसमें जनक के 13 वर्षीय मासूम बेटे आयुष उर्फ करन का सर धड़ से अलग हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि जनक, उनकी पत्नी गीता एवं 19 वर्षीय कार्तिक सहित आटो चालक वकार आलम गंभीर रूप से घायल हो गया। जिन्हें एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया जहां करन उर्फ आयुष की मां एवं जनक की पत्नी गीता ने उपचार के दौरान दम तोड दिया। हादसे की खबर से मृतकों के स्वजनों सहित उनके पैतृक गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई है।
(Delhi Road Accident)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: आखिर क्या हो गया देवभूमि को! बेटे ने पिता की पीट-पीटकर की हत्या मां हुई अधमरी