Rishikesh Karnprayag Rail Line Project: तेजी से चल रहा है ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे लाइन का कार्य, पचास प्रतिशत काम हो चुका है पूरा…
प्रधानमंत्री मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे लाइनका निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसके लिए देश की सबसे लंबी 15 किलोमीटर की रेल सुरंग ऋषिकेश और कर्णप्रयाग के बीच बनाई जा रही है। जल्द अस्तित्व में आने वाली इस रेलवे लाइन के संचालन से जहां ऋषिकेश और कर्णप्रयाग के बीच की यात्रा रेल से मात्र दो घंटे में पूरी होंगी वहीं इससे रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। सबसे बड़ी बात तो यह है कि इस रेलवे लाइन का अधिकांश लगभग 90 प्रतिशत हिस्सा सुरंग में है। जिसमें बनने वाली 17 सुरंगों, 35 पुलों सहित 12 स्टेशनों का आधा काम अब तक पूरा भी हो चुका है। यह भी पढ़ें- डीएम मंगेश घिल्डियाल द्वारा ऋषिकश- कर्णप्रयाग रेलवे लाइन परियोजना का किया गया निरिक्षण
इस संबंध में रेल विकास निगम के वरिष्ठ परियोजना प्रबंधक ओमप्रकाश मालगुड़ी का कहना है कि 126 किलोमीटर की इस रेल परियोजना के 9 फेज में 80 प्रवेश द्वार होंगे। जिसमें से 50 द्वार तैयार भी हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट के पूरा होते ही ऋषिकेश और कर्णप्रयाग के बीच यात्रा का समय 7 घंटे से घटकर सिर्फ 2 घंटे हो जाएगा। इतना ही नहीं इससे कर्णप्रयाग से बद्रीनाथ का 4.30 घंटे का सफर भी मात्र दोे घंटे में तय हो जाएगा. यानी ऋषिकेश से बद्रीनाथ तक पहुंचने में रेलवे लाइन पर संचालन शुरू होने के बाद सिर्फ चार घंटे लगेंगे। बता दें कि वर्तमान में इस यात्रा में 11 घंटे लगते हैं।